आगरा अरनोटा प्रधान ने किसानों को घर-घर जाकर वितरित किया सरसों का बीज,ग्रामीणो के खिले चेहरे

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।एक तरफ किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिनभर एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काट रहा है। फिर भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के नवनिर्वाचित प्रधान गांव के गरीबों के लिए मसीहा बनते जा रहे हैं। और गांव के ग्रामीणों को गांव में ही सरकारी सुविधा मुहैया करा रहे हैं शुक्रवार को अरनोटा प्रधान ने गांव के गरीब किसानों को उनके घर जाकर सरसों का बीज उपलब्ध कराया। वहीं घर पर ही सरसों का बीज देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा ।सरसो का बीज देख किसानो के चेहरे खिल गए।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरनोटा के प्रधान रूमा देवी व प्रधान पति रामनिवास वर्मा शुक्रवार को  गांव के ग्रामीणों को सरसों का बीज वितरित करने के लिए घर घर पहुंचे ।गांव के गरीब किसानों को घर-घर जाकर दो – दो किलो सरसों का बीज उपलब्ध कराया। और गांव के करीब 50 किसानों को दो -दो किलो  सरसों के बीज के पैकेट निशुल्क वितरित किए है। अरनोटा ग्राम प्रधान पति रामनिवास वर्मा ने बताया कि वह गांव की समस्त जनता को घर पर ही सभी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते है। और अपनी ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाना चाहते हैं। और इसके लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button