हाथरस में हुई घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला

हाथरस में हुई घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला

हाथरस में हुई घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला


इटावा : आज नगर पालिका चौराहे से लेकर शहर के शास्त्री चौराहे पर सपा पदाधिकारियों द्वारा शास्त्री जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया हाथरस में मृतको की आत्माओं के शांति के लिय प्रार्थना किया,

समाजवादी छात्र सभा इटावा ने माँग किया कि हाथरस घटना की सीबीआई जाँच हो, मृतक परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाये, दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कठोर कार्यवाही किया जाए।
अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फरहान शकील जिला उपाध्यक्ष आलोक दीक्षित, किशन यादव जिलाध्यक्ष, सीमा यादव महिला सभा मीरा गुप्ता सीमा पाल रेनू यादव नरेंद्र पाल राजकिशोर भोजवाल, प्रज्जवल यादव, लालू यादव, शिवम यादव, मो आरिफ, अकबर अली अर्पित यादव आसिफ खान ,आनन्द कुमार गौरव यादव रेसू चौधरी दीपक यादव प्रिश कुमार शिवम यादव गौरव दिवाकर दीपक पाल अशिव खान आलोक यादव शिकंदर यादव रवीराज गोला हिमांशु राठौर धर्मेंद्र यादव देव नितिन यादव रिशी यादव प्रेम शंकर शंखवार अंकुश यादव दिलीप जाटव राममोहन सविता छोटू गौतम आदि सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button