Auraiya News: कलयुग के कृष्ण बने औरैया डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी
कलयुग के कृष्ण बने औरैया डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी
🔹गरीब मजदूर के हाथ खाया पराठा, तत्काल किया समस्या का समाधान
रिपोर्ट- आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। जिले के डीएम इंद्रमणि त्रिपाठी के पास एक मजदूर होनी समस्या को लेकर उनके पास पहुंचा था। जिसके बाद उनके सामने एक ऐसी घटना जो चर्चा का विषय बन गयी और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। जिले में एक मार्मिक कहानी वायरल हो रही है, जिसमें एक मजदूर डीएम कार्यालय में अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। डीएम साहब ने उनसे पूछा कि वे कहां से आए हैं, तो उस व्यक्ति ने एक दूरस्थ गांव का नाम बताया। डीएम त्रिपाठी को यह सुनकर चिंता हुई और उन्होंने किराए और खाने के बारे में पूछताछ की। मजदूर ने बताया कि उसने अपने साथ परांठे बांध कर लाए हैं। तब डीएम साहब ने उनसे कहा, “खिलाओगे तो तुम्हारा काम करूंगा।” इस पर मजदूर, जो गरीब था, आश्चर्यचकित होकर बोला, “साहब, मैं आपको कैसे खिला सकता हूं?” लेकिन डीएम साहब ने मुस्कुराते हुए कहा कि अगर वह उसे नहीं खिलाएगा तो उसका काम नहीं करेंगे। मजदूर ने झोले से परांठे निकाले और दिखाए, लेकिन किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि डीएम साहब सच में खाएंगे। डीएम त्रिपाठी ने तुरंत एक पराठा लिया और सबके सामने खा लिया। वहां बैठे लोग इस दृश्य से हैरान थे, और वह मजदूर अपनी समस्या के समाधान से ज्यादा इस बात से खुश था कि डीएम साहब ने उसके घर का परांठा खाया।