इटावा 22 सितम्बर। किसान सभा द्वारा नगला बरी में निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखो एवं संचारी रोगो का ईलाज किया गया। जो ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

स्वास्थय शिविर में उमडे ग्रामीण।
इटावा 22 सितम्बर। किसान सभा द्वारा नगला बरी में निशुल्क स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखो एवं संचारी रोगो का ईलाज किया गया। जो ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। आगे भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा
शिविर का उदघाटन डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार गौर एडवोकेट एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मुकुट सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया। यह शिविर श्री हरप्रसाद, आचार्य सिपाहीराम यादव, लक्ष्मी देवी एवं रामेश्वर दयाल की स्मृति में लगाया गया।
शिविर में शंकरा हास्पीटल चैबेपुर कानपुर की सुयोग्य डाक्टरों-नर्सिग स्टाफ एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह तथा बसरेहर स्वास्थय केन्द्र के डाक्टरो द्वारा ईलाज किया गया। मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु 36 स्त्री-पुरूषो को चिंहित कर शंकरा हास्पीटल की टीम बस द्वारा निशुल्क आपरेशन करने ले गयी बाद आपरेशन उन्हे यहीं बस द्वारा वापस भेजा जायेगा। दवा प्रतिनिधि (यूपीएमएसआरए) एवं सीएचसी बसरेहर के सहयोग से निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। क्षेत्र के दर्जनो गंाव से करीब से 300 मरीजो ने शिविर का लाभ उठाया।
शिविर संयोजक डा0 शौकीन सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि जनहित में इस तरह के आयोजन आगे भी किये जायेगे। श्ंाकरा हास्पीटल के राममोहन, शकुंतला, अशोक कुमारी, किसान सभा के मंत्री संतोष शाक्य, संतोष राजपूत, विवेक यादव, आशा कर्मचारी यूनियन की प्रांतीय महामंत्री संगीता कश्यप, सुमित्रा शाक्य, अनुराग यादव, अजय यादव, प्रमोद उर्फ भूरे, मोनू यादव, विकास, आशीष, आयुष, सहित 20 से ज्यादा स्त्री-पुरूषो ने शिविर में आये मरीजो के लिए आवश्यकतानुसार सुविधाये जुटाने में महत्वपूर्ण योगदान किया।

Related Articles

Back to top button