हरदोई युवक ने पालतू गाय को भाला मारकर किया घायल

 

बघौली हरदोई

बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा विक्टोरिया गंज चौसा मजरा मुड़िया खेड़ा निवासी नवाब सिंह पुत्र नंद किशोर रायदास निवासी मुड़ियाखेड़ा मजरा विक्टोरिया गंज चौसा ने बताया है कि 23 /9 / 2021 को समय करीब 12:00 बजे दिन को मेरे ही गांव के रमेश पुत्र कुंवर रैदास ने मेरी पालतू गाय को भाला मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जब उसने उसका उलाहना देने उसके घर गया तो उसे गाली गलौज करके वहां से भगा दिया है पीड़ित ने सुबह थाने पहुंच कर जिसकी शिकायत थाना अध्यक्ष से की है

Related Articles

Back to top button