दबंग के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा हुआ दर्ज

Oplus_131072

माधव संदेश संवाददाता

भदोखर रायबरेली थाना क्षेत्र के पांसापुर निवासी विकास कुमार ने उमरी निवासी रत्नाकर सिंह उर्फ़ पंकज सिंह के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया है | विकास कुमार ने बताया कि बीती 22 नवंबर को 3 बज कर 40 मिनट पर व्हाट्सएप्प पर कॉल करके 5000 रुपए रंगदारी की मांग की और जब मैंने उसे रुपए नहीं भेजे तो उसने 4 बज कर 44 मिनट और फिर 5 बज कर 2 मिनट व्हाट्सप्प पर कॉल किया और फिर से धमकाते हुए पैसे भेजने के लिए कहा कि अगर पैसे नहीं भेजे तो जान से मार दूंगा | लिखे गए मुकदमे में विकास कुमार ने बताया है कि पंकज सिंह ने उनसे पहले भी कई बार फोनपे के माध्यम से पैसे वसूले हैं | विकास कुमार पीडबल्यूडी विभाग में ठेकेदार है और भट्टा संचालक है, विकास कुमार ने बताया कि रंगदारी ना दिए जाने पर दबंग ने आदमी भेज कर 24 दिसंबर को उनके भट्टा के मुंशी व ठेकेदार संतराम पासी को पिटवाया और उल्टा संतराम पासी के खिलाफ मुकदमा भी लिखवा दिया | विकास कुमार ने कहा रत्नाकर सिंह उर्फ़ पंकज सिंह अभ्यस्त अपराधी है और पूर्व में भी कई ठेकेदारों से जबरन वसूली कर चुका है | विकास कुमार ने कहा कि दबंग से मुझे जान-माल का खतरा है, अगर इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो यह मेरे लिए घातक साबित हो सकता है |

Related Articles

Back to top button