Auraiya News: नगर फफूंद धूमधाम से निकली शिव बारात,रामलीला शुरू

नगर फफूंद धूमधाम से निकली शिव बारात,रामलीला शुरू

🔹जगह जगह समाजसेवियों ने बारात का किया गया स्वागत

🔹सुरक्षा की दृष्टि से सीओ व एसओ मह फोर्स मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया (ब्यूरो)। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में भगवान शिव की बरात धूमधाम से निकली। इसी के साथ रामलीला का आयोजन शुरू हो गया। दोपहर चार बजे पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिह राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर बारात को रवाना किया। बारात में गाजे-बाजे व ढोल की थाप के बीच श्रद्धालु जमकर नाचे। जगह -जगह स्वागत किया गया तो वहीं छतों से फूल बरसाए गए। शिव बारात में चल रही आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। गुरुवार को नगर में माहौल भक्ति से परिपूर्ण रहा। हजारों लोगों ने शिव बारात के दर्शन किए। रामलीला मैदान से उठकर बारात मोहल्ला कटरा हेमनाथ, चमनगंज, कायस्थान, ऊंचा टीला, भराव, मोतीपुर, ताहरपुर, बाबा का पुरवा, गोविंदगंज, चमनगंज तिराह, ख्यालिदास मंदिर होती हुई नई बस्ती से रामलीला मैदान में समाप्त हुई। रथों पर भगवान गणेश, मां दुर्गा, राधा कृष्ण, भगवान विष्णु की झांकियां लोगों के आकर्षक का केंद्र बनी रही। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ अजीतमल अशोक कुमार व थानाध्यक्ष गंगा दास गौतम,कस्बा चौकी इंचार्ज संदीप जादौन मय फोर्स के साथ तैनात रहे। नगर पंचायत प्रतिनिधि अफजल कुरैशी ने पूरी टीम के साथ शिव बारात का किया स्वागत, समाजसेवी आशीष पोरवाल बूंदी वितरण की, समाजसेवी अनुराग शुक्ला ने हलुआ किया वितरण।

रामलीला समिति के अध्यक्ष कृपा शंकर शुक्ला,प्रमोद कुमार तिवारी,रानू अग्निहोत्री,अन्नू शर्मा,मानवेन्द्र पोरवाल,दिपक तिवारी,सौरभ यादव अनुराग तिवारी,ओम बाबू तिवारी, रवि यादव,सुरेश चंद्र अवस्थी,प्रेम कुमार गुप्ता, सोनू अग्निहोत्री सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button