प्रेस नोट
इटावा-आज 17 दिसंबर 2024 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है इसको लेकर अमित शाह से इस्तीफा की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा नुमाइश ग्राउंड में गांधीजी प्रतिमा के नीचे प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय उपवास पर बैठे।
उपवास पर बैठने वाले जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव शहर अध्यक्ष पल्लव दुवे पीएससी सदस्य प्रमोद शंखवार, मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, अरुण यादव,यशपाल यादव,महेश कटारे,अतुल आक्रोश,सुनीता कुशवाहा,मिथलेश कुशवाहा,सरला जाटव, कुसुम लता उपाध्याय, प्रशांत तिवारी,वाचस्पति दुबे,रणवीर सिंह यादव, प्रेम कांत,बजेदारखान, युवा अध्यक्ष सोजेव रिजवी,एनएसयूआई अध्यक्ष आसिफ जादरान, अंशुल यादव,सचिन शंखवार,सतीश शाक्य, अवनीश वर्मा,हरेंद्र दिवाकर,हरिओम सिंह, सत्येंद्र महेश्वरी,रिजवान अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button