औरैया में बंदरों आतंक: दरोगा छत पर कपड़े लेने गए बंदरों ने खदेड़ा, तो छत से नीचे गिरे और टूट पैर

Madhav sandesh images

औरैया में बंदरों आतंक: दरोगा छत पर कपड़े लेने गए बंदरों ने खदेड़ा, तो छत से नीचे गिरे और टूट पैर

 🔹सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ ने घायल दरोगा को बिधूना सीएचसी कराया भर्ती

🔹डॉक्टरों ने गंभीर चोट देख सैफई मेडिकल कॉलेज किया रेफर

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया 

औरैया (ब्यूरो)।  औरैया में बंदरों का बड़ा आतंक है, जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान हैं. बंदरों के हमले से आए दिन कोई न कोई घायल हो रहा है. इस बार बंदरों ने दरोगा जी पर हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके पैर टूट गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें सैफई के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. यह घटना औरैया जिले के कुदरकोट थाना इलाके की है. यहां तैनात दरोगा ध्रुव कुमार को बंदरों ने घायल किया है. उनका इलाज जारी है. जिले में बंदरों का आतंक है. वह कभी भी किसी पर अचानक हमला कर देते हैं. शहर से लेकर गांव तक में बंदरों का आतंक बना बड़े हादसे को दावत दे रहा है. इस समस्या से छुटकारा दिलाए जाने के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं. औरैया नगर में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर भी दिया गया है.Madhav sandesh images

  • छत पर कपड़े लेने गए दरोगा के ऊपर बन्दर ने किया हमला

बंदरों के हमले में घायल हुए दरोगा ध्रुव कुमार जिले के कुदरकोट थाने में तैनात हैं. वह वहीं नगर में एक कमरा किराए पर लेकर रहते हैं. ध्रुव कुमार ड्यूटी के खत्म होने के बाद अपने कमरे पर पहुंचे. जहां पर उनके कपड़े छत पर पड़े थे. कपड़े लेने के लिए जैसे ही वह छत पर पहुंचे, तभी बंदरों ने उनको खदेडा। बंदरों से बचने के लिए दरोगा तेजी से भागे, तभी वह जीने से सीधा नीचे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए.

Madhav sandesh images

  • दरोगा ध्रुव के दोनों पैर में टूटे

दरोगा ध्रुव कुमार द्वारा किसी तरह से थाने में अपने स्टाफ को सूचना दी. स्टाफ द्वारा तत्काल ध्रुव कुमार को सीएचसी बिधूना लाया गया. जहां उनके दोनों पैर में टूटे देखते ही उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के डर से लोग अपनी छतों पर नहीं जा रहे हैं. बंदरों से बचने के लिए कई घरों में लोहे के जाल लगवाए गए हैं. बाबजूद इसके बंदर राह चलते लोगों पर भी हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.

Related Articles

Back to top button