इटावा/दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0) ठंड के दौरान खुले आसमान कोई न सोए, उन्हें शेल्टर होम लाए- डीएम इटावा 

इटावा/दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 (सू0वि0)
ठंड के दौरान खुले आसमान कोई न सोए, उन्हें शेल्टर होम लाए- डीएम इटावा
31 दिसम्बर, 2024 रात्रि में जिलाधिकारी द्वारा जनपद इटावा में शीतलहर के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, सुंदरपुर पर संचालित रैन बसेरों, नुमाईश प्रदर्शनी इटावा, अलाव स्थल आदि का निरीक्षण किया गया एवं शहर में मुख्य मार्गों व चौराहों पर जरूरतमंद व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया गया। निरीक्षण के दौरान आश्रय गृह में कंबल, रजाई, गद्दे, चादर, पीने के पानी, प्रकाश, अलाव की व्यवस्था, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग शौचालय आदि की समुचित व्यवस्थाएँ सुनिश्चित मिली। उन्होंने वहाँ ठहरे हुए लोगों से बात की और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली कि कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने आस पास से आए असहाय, गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उनसे कहा कि ठंढ़ से बचाव के लिए सरकार द्वारा कम्बल वितरित कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी। उन्होंने शहर के सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्थाई रैन बसेरे, प्रमुख मंदिरों के बाहर ठंड से बचाव के लिए नियमित अलाव जलाने की व्यवस्था करने तथा संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वह उक्त रैन बसरों के प्रचार प्रसार हेतु बैनर व होडिंग आदि मुख्य मार्ग पर लगाये जायें, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को रैन बसरे की सुविधा प्राप्त हो सके तथा शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों व स्थानों पर अलाव आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये एवं आवश्यकता पड़ने पर उक्त रैन बसेरों की क्षमता एवं अलावों की संख्या बढ़ाये जाने पर विशेष ध्यान रखा जाये। इस दौरान अपर ज़िलाधिकारी इटावा, उपजिलाधिकारी सदर,तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button