Auraiya News: औरैया के पिज्जा हब में बने केबिन में बैठे कपल के बनाते थे सीक्रेट वीडियो, फिर करते थे ब्लैकमेल

पुलिस ने की जांच तो दीवारों में छोटे-छोटे छेद पाए, जिनके पीछे छिपे थे हिडेन कैमरे. औरैया के अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब का क्या है पूरा मामला पढ़े

Madhav sandesh images Auraiya
औरैया पुलिस ने की करवाही

औरैया के पिज्जा हब में बने केबिन में बैठे कपल के बनाते थे सीक्रेट वीडियो, फिर करते थे ब्लैकमेल 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया

औरैया (ब्यूरो)।  उत्तर प्रदेश के औरैया के बिधूना से एक चौंका देने वाला मामले का खुलासा हुआ हैं. बिधूना में एक पिज़्ज़ा हब में आने जाने वाले लड़कियों और लड़कों के गुप्त तरीके से प्राइवेट वीडियो बनाए जाते थे, इसके बाद लड़कियों को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उनसे संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता था. पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मामले की जांच शुरू की और मामला सही है. ऐसे में बिधूना एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पिज्जा हब को सीज कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिधूना में रहने वाले भानु ठाकुर ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि पिज़्ज़ा दुकान संचालक हसनैन सिद्दीकी दुकान में पिज्जा खाने आने वाली लड़कियों और लड़कों के गुप्त तरीके से प्राइवेट वीडियो बना लेता है. इसके बाद वह लड़कियों को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करता है और उनसे संबंध बनाने का दबाव डालता है. दुकानदार के खिलाफ 10 दिन पहले एक पीड़िता ने शिकायत पत्र देकर चुपचाप से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.

Madhav sandesh images

  • एक युवती ने अपनी आपबीती बताई

पीड़िता ने समाजसेवी भानु ठाकुर से अपनी आपबीती बताई थी. पीड़िता की बात सुनकर जब भानु ठाकुर ने दुकानदार को ऐसा करने के लिए मना किया तो उसने उसे मारने की कोशिश की. भानु ठाकुर ने पुलिस को बताया कि 2 दिसंबर को वो जब अपने दोस्त आर्यन भदौरिया के साथ मोटरसाइकिल से चिरकुआ जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाए बैठे हसनैन सिद्दीकी और एक व्यक्ति ने उनपर कार चढ़ाने का प्रयास किया. बाइक में टक्कर होने की वजह से उनको और आर्यन को काफी चोटें आई हैं. पुलिस ने भानु ठाकुर की शिकायत पर मामले की जांच तो सही पाया.

Madhav sandesh images
दो युवक गिरफ्तार
  • पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था कि अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब में प्राइवेट केबिन बने हुए हैं. इन केबिनों में जो भी लड़के लड़कियां आते और बैठकर खाते तो उनका चोरी से वीडियो बना लिया जाता था. उन्होंने बताया कि केबिन में एक छेद बना हुआ था जिससे दुकानदार वीडियो बनाता था. इसके बाद लड़कियों को वीडियो वायरल की धमकी देकर संबंध बनाता था. क्षेत्राधिकारी व बिधूना इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर हब को सीज कर दिया. साथ ही हसनैन और अयान नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Related Articles

Back to top button