इटावा जसवंतनगर कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये सी एच सी पर मॉक ड्रिल किया

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एल वन अस्पताल वनाया गया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये तैयारिया शुरू कर दी है उसके लिए आज विभाग द्वारा मार्कड्रिल किया गया तथा व्यवस्था को जांचा गया विभाग द्वारा जसवंतनगर सीएचसी को (एलवन) बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के नौडल अधिकारी यतीन्द्र राजपूत ने बताया है यदि तीसरी लहर आती है तो मरीजो को एम्बूलेन्स से लेकर बार्ड तक कैसे पहुॅचायेगे तथा उनकी कैसे देखभाल करेगे इसको प्रदर्शित किया गया उन्होने आगे बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन की व्यवस्था है, बच्चो से सम्बंधित सभी दवाये हमे प्राप्त हो गई है इसके अलावा बीपी आदि चैक कर आईसीयू बार्डो मे रखे जायेगे उन्होने कहा कि इस मार्कड्रिल का उददेश्य मरीजो को किस प्रकार से अस्पताल लेकर आये तथा उनको सुविधाये दे इसको दर्शाया गया है उन्होने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए हर मुमकिन तैयारी कर ली गई है। इस दौरान डॉ सुशील यादव डॉ विश्वदीप सिंह, उदयवीर,भूपेंद्रसिंह, जितेंद्र आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे

फोटो मे. मार्कड्रिल का प्रदर्शन करते स्वास्थय विभाग के लोग

Related Articles

Back to top button