फिरोजाबाद में स्लोगन प्रतियोगिता संपन्न
नरेंद्र वर्मा
फिरोजाबाद। ज्योति भवन , कैला देवी मंदिर स्थित सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज क़े युवा प्रभाग के आयोजन की श्रृंखला के तहत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।युवाओं ने अपने सुंदर विचारों को उजागर करने का प्रयास किया ।
प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम ,अर्पित जादौन ने द्वितीय, और नीशू शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक अजयकांत शर्मा एवं अनिल शर्मा रहे।
12 अगस्त को सभी प्रतिभागियों के सर्टिफिकेट वितरण किए जाएंगे।
सेंटर की मुख्य संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि ये प्रोग्राम यही उद्देश्य हैं युवा में कोई भी छिपी हुई योग्यता को बाहर निकाले । अच्छे विचार जीवन को बदल देते हैं इसलिए हमें अपने विचारों को सदा सकारात्मक बनाये रखना है।
खुशी बहन ने कहा कि प्रतियोगिता शब्द में योग्यता छीपी होती है। जब हम पार्टिसिपेट करते हैं तब हमारे अंदर धीरे धीरे योग्यताये बाहर निकलने लगती हैं।
अजयकांत शर्मा ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर युवाओं के लिए ऐसे कार्यक्रम करना जिससे युवाओं का चहुमुखी विकास हो।
अनिल शर्मा ने कहा कि जीवन मे हर कार्य को कला के रूप में करने चाहिए। जिस भी प्रतियोगिता में भाग लेते है।
प्रोग्राम में 15 युवा , युवतियों ने भाग लिया मुख्य रूप से सपना गुप्ता , खुशी बहन ,मयंक गौतम ,रचना गुप्ता आदि मौजूद थीं