फोटो :- विजेता टीमों के खिलाड़ी एक साथ
_____
सैफई/ जसवंतनगर (इटावा) 17 दिसंबर। प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय सैफई के फैकेल्टी आफ नर्सिंग द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के मुकाबले मंगलवार को हुए।
पुरुष वर्ग की अग्नि हाउस टीम और पृथ्वी हाउस टीम के बीच मुकाबले में अग्नि टीम विजयी रही। अग्नि टीम की ओर से सागर गुप्ता ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। पुरुष वर्ग के दूसरे मुकाबले में नीर हाउस टीम ने व्हाइट हाउस टीम को 7 विकेट से हराकर मुकाबला जीता।
महिला वर्ग में नीर हाउस और व्हाइट हाउस के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें नीर हाउस ने व्हाइट हाउस की टीम को 82 रन का लक्ष्य दिया और रश्मि यादव ने 42 रन की पारी खेलकर विपक्षी टीम को 82 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में व्हाइट हाउस की पूरी टीम 49 रन पर आउट हो गई और नीर हाउस ने 22 रन से यह मुकाबला जीता।
पृथ्वी और अग्नि हाउस के गर्ल्स क्रिकेट मैच के नॉकआउट टूर्नामेंट में अग्नि टीम विजय रही।
फैकेल्टी ऑफ नर्सिंग के वार्षिक खेल प्रतियोगिता अश्वमेध-2024 के अन्य मुकाबलों, जिसमें फुटबॉल में पुरुष व महिला वर्ग में पृथ्वी और अग्नि टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अग्नि टीम विजयी रहने के साथ ही फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
टेबल टेनिस डबल्स कैटेगरी में पुरुष वर्ग से अग्नि टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर अग्नि और वायु टीम रही। शतरंज मुकाबलों में पुरुष वर्ग में पृथ्वी प्रथम स्थान पर व द्वितीय स्थान पर नीर टीम रही, जबकि तृतीय स्थान पर वायु टीम रही। शतरंज प्रतियोगिता महिला कैटेगरी में प्रथम स्थान पृथ्वी टीम के नाम रहा, वहीं दूसरे स्थान पर अग्नि टीम रही, जबकि तृतीय स्थान पर नीर टीम रही।
फैकल्टी ऑफ नर्सिंग संकायाध्यक्ष प्रो बिजी बीजू तथा वरिष्ठ फैकेल्टी मेम्बरस् ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ विजयी टीमों को बधाई दी।
*वेदव्रत गुप्ता