इटावा। 8 दिसंबर को इटावा जिलाधिकारी करेंगे जनपद महोत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ.
इटावा।
8 दिसंबर को इटावा जिलाधिकारी करेंगे जनपद महोत्सव एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ
8 दिसंबर से शुरू होकर एक माह तक चलने वाली जनपद महोत्सव एवं प्रदर्शनी में होंगे कई सांस्कृतिक व दिव्यांगजन एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम।
इसी के साथ-साथ 17 दिसंबर को इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में लल्लन टॉप के सौरभ द्विवेदी जी स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ करेंगे संवाद।
28 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 3 जनवरी 2025 को राजस्थानी फोक सिंगर मामें खान द्वारा प्रस्तुति, 4 जनवरी को पूर्व महाभारत कार्यक्रम में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज द्वारा दी जाएगी प्रस्तुति, एवं 6 जनवरी को इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी का अंतिम कार्यक्रम बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया जाएगा जिसमें अपने शानदार गीतों से इटावा वासियों का दिल जीतेंगे बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम।
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं, प्रदर्शनी में एंट्री और एग्जिट के सभी दरवाजों पर सीसीटीवी कैमरा द्वारा की जाएगी निगरानी।
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा भी नुमाइश प्रांगण में स्थापित की गई है अस्थाई रूप से पुलिस चौकी एवं ड्रोन के माध्यम से भी रखी जाएगी अराजक तत्वों पर नजर।
विक्रम सिंह राघव (जनरल सेक्रेटरी प्रदर्शनी कमेटी) ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।