चकरनगर में एक झोलाछाप को डिप्टी सी एम ओ ने पकडकर दुकान सीज की। तमाम दुकानें बन्द करके भागे।

बकेवर।
चकरनगर में चल रहे अवैध झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही एक क्लीनिक को सीज किया गया जबकि अन्य झोलाछाप डाक्टर मौके से भाग निकले स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कप मच गया।
कस्बा चकरनगर में मंगलवार को डीप्टी सीएम‌ओ नोडल अधिकारी झोलाछाप डाक्टर यतेन्द्र राजपूत ने चकरनगर में झोलाछाप डाक्टरों पर अभिया‌न चलाकर हनुमंत सिंह द्वारा अवैध तरीके से संचालित उक्त क्लीनिक को सीज किया। जबकि इस अभियान से झोलाछाप डाक्टरों में हड़कप मच गया। अवैध तरीके से संचालित झोलाछाप डाक्टर अपना शटर डालकर मौके से भाग निकले।
वहीं इस संबंध डीप्टी सीएम‌ओ डां यतेन्द्र राजपूत ने बताया कि चकरनगर में संचालित हनुंमत सिंह के क्लीनिक को सीज किया गया जांच में क्लीनिक का रजिस्टेशन नहीं मिला तथा ऐलोपैथिक दवाईयां व इन्जेक्शन सीरप भी पाये गये व तथा जैविक कचड़ा निस्तारण का भी कोई इंतजाम नहीं मिला उक्त क्लीनिक को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

फोटो– क्लीनिक पर जांच करते डीप्टी सीएम‌ओ यतेन्द्र राजपूत

Related Articles

Back to top button