जिलाधिकारी के निर्देश लखना नगर में तहसीलदार व ईओ ने पुलिसबल के साथ पुराना नहर पुल से बाईपास तिराहे तक मुख्य बाजार में नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटवाया। दोबारा करने पर लगेगा जुर्माना व होगी कार्यवाही।

बकेवर-
नगर पंचायत लखना के अन्तर्गत मुख्य बाजार में दुकनदारों द्वारा किये गये सड़क फुटपाथ पर अतिक्रमण को तहसीलदार भर्थना व अधिशाषी अधिकारी व बकेवर व लखना पुलिस के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा चलाया गया। व भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दुकनदारों को दी। जिससे नाली खुली आसमान देख सके।
कस्बा लखना के पुराना नहर पुल से लेकर मातन मुहाल होकर सर्राफा बाजार से मानखां मुहाल व गंज मुहाल स्टेट बैंक तिराहे होकर सब्जी मंडी व कालिका मुहाल होकर बाई पास तिराहे तक अधिशाषी अधिकारी श्याम वचन सरोज व तहसीलदार भर्थना राजकुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक बकेवर भूपेन्द्र सिंह राठी व लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व पुलिस वल व नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ सघन अभियान चलाकर नाली पर रखे तख्त बेंचों व टीन शैड को हटवाया गया। साथ ही दुकनदारों को आगे भी अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी अगर अगली बार अतिक्रमण नाली पर किया तो सख्त कार्यवाही के साथ जुर्माना भी बसूला जाएगा।
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारियों ने सुबह के समय सडक पर ई रिक्शा,लोडर व सब्जी की अनाधिकृत आढतों पर भी अतिक्रमण हटाने की मांग अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत लखना से की है। जिससे सड़क पर जाम के साथ स्कूल जाने बाले छात्र छात्राओं को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है।
इस अभियान में नगर पंचायत कर्मचारी उपेन्द्र यादव,रोहित सिंह,गौरव यादव,विपेन्द्र दीक्षित,विनोद सिंह,दयाशंकर,दीपक,अर्पित सोनी सहित सफाई नायक रवि कुमार व सफाई कर्मचारी साथ रहे।

Related Articles

Back to top button