शराब के नशे में धुत होकर युवक ने रच डाली भतीजे के अपहरण की झूठी कहानी

फ़िल्मी अंदाज में साडू को फ़साने का किया प्रयास, पुलिस ने किया पर्दाफाश

विष्णु राठौर माधव संदेश

इटावा : जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र में सगे साडू के साथ बैठकर शराब पी रहे एक युवक ने अपने भतीजे के अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस को सूचना देने के दौरान युवक ने अपने ही साडू पर उसके भतीजे के अपहरण का आरोप लगाया, जिसके बाद ऊसराहार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी , जाँच के दौरान जो बात निकलकर सामने आई उसे जानकर हर कोई हैरान हो गया ।

पूरा मामला बीते रविवार का है जब भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम मंगुपुर निवासी साहिल उर्फ राहुल पुत्र अतिराम सिंह तथा उसका भाई सलिल पुत्र अतिराम अपने सगे साडू सतीश पुत्र सुरेश निवासी नगला बांदा थाना उसराहार के साथ बैठकर शराब पी रहा था तभी किसी मामूली बात को लेकर साहिल का उसके साडू सतीश के साथ झगड़ा हो गया । देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि साहिल ने बिना कुछ सोचे समझे अपने साडू को अपहरण के झूठे केस में फ़साने की साजिश रच डाली, आरोपी साहिल ने बिना देर किये तुरंत ही डायल 112 तथा थाना ऊसराहार पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके साडू सतीश ने उसके भतीजे गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम उम्र लगभग 40 वर्ष का अपहरण कर लिया है ।

अपहरण की सूचना मिलते ही ऊसराहार थाना प्रभारी निरीक्षक मंसूर अहमद बिना देर किये अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे , जहां उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की तो उन्होंने पाया कि गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम अपने घर पर पहुंच चुका है तथा उसके साथ अपहरण जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई है । उक्त जांच के बाद यह साफ़ हो गया कि साहिल उर्फ राहुल व सतीश पुत्र सुरेश आपस में सगे साडू है तथा दोनों का आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ था और साहिल उर्फ राहुल ने शराब के नशे में होने के कारण अपने साढू को फसाने के लिए अपने भतीजे के अपहरण की झूठी सूचना दी थी ।

अपहरण की झूठी सूचना देने के चलते पुलिस ने साहिल उर्फ राहुल, सलिल कुमार पुत्र अतिराम सिंह, गुलाब सिंह पुत्र शोभाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button