यूपी बोर्ड: अब आप भी घर बैठे इस हेल्प डेस्क में कर सकते हैं शिकायत यदि नहीं हैं अपने रिजल्ट से संतुष्ट
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी होने के बाद अगर कोई विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं और परीक्षा फल को लेकर कोई समस्या है अपनी शिकायत हेल्प डेस्क में दर्ज करा सकता है।
परीक्षार्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपना प्रार्थनापत्र क्षेत्रीय कार्यालयों और मुख्य कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। विद्यार्थियों को उसी क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत दर्ज करानी है, जिस कार्यालय के तहत उनका जनपद है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने क्षेत्रीय कार्यालायवार और मुख्य कार्यालय प्रयागराज के लिए विशेष रूप से निर्मित ईमेल और फोन नंबर जारी किए हैं।
छात्र-छात्राएं हेल्प डेस्क के संबंधित फोन नंबर पर संपर्क करके अपने कार्य की प्रगति और उसके नियमानुसार निराकरण के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने प्रार्थना पत्र में अपना नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम आदि विवरण अनिवार्य रूप से अंकित करना है।