पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी महोदया से लगाई न्याय की गुहार

माधव संदेश/ जिला संवाददाता जितेंद्र सविता

सलोन,रायबरेली। सार्वजनिक रास्ते के बंद होने से परेशान पीड़ित पत्रकार ने डीएम को प्रार्थना पत्र के ज़रिए से अवगत कराते हुए लगाई न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित व्यक्ति समाज का सक्रीय प्रहरी यानी पत्रकार है, जो अपने ही गांव पृथ्वीपुर थाना सलोन के मनोज प्रमोद ,अशोक ,संतोष और कामिनी के सार्वजानिक रास्ता बंद करने की वजह से परेशान हैं, पीड़ित के बताएं अनुसार इन सभी विपक्षी गणों ने सत्ता का जोर जोर लगाते हुए शिकायतकर्ता वरिष्ठ पत्रकार कपिल त्रिपाठी के खिलाफ झूठे आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराने के लिए थानेदार पर दबाव बना रहे हैं, पीड़ित ने बताया कि चार महीने होने को है अभी तक मेरे मामले में कोई निर्णय नहीं निकला और तहसील प्रशासन से मुझे न्याय नहीं मिल सका , जिसके चलते पत्रकार ने जनपद के मुखिया को प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त जानकारी से अवगत कराया और सार्वजनिक रास्ते को बंद करने वालों के खिलाफ जिले की टीम गठित कर निष्पक्ष जांच हो इस पर जिलाधिकारी से अपील की । जिससे पूरा मामला पानी की तरह साफ़ हो सकें और इसमें लिप्त सभी जिम्मेदार अधिकारी क्षेत्रीय लेखपाल,कानून गो, विपक्षी गण जिसने मोटी रकम से मामले को दबाना चाहा, वहीं पीड़ित पत्रकार ने बताया कि यदि मेरे और मेरे परिवार संग कुछ अनहोनी घटती है, तो इसके जिम्मेदार यही सब लोग होंगे जो विपक्षी का साथ दे रहें हैं।

Related Articles

Back to top button