अमर शहीद कंचन यादव की प्रतिमा का अनावरण सैनिक समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में भव्य अनावरण 

कार्यक्रम में उमड़े हजारों के जनसैलाब ने भावुक होकर शहीद सैनिक को किया याद

शहीद सैनिकों के परिजनों के सम्मान को प्रयासरत अध्यक्ष जयसिंह के सराहनीय योगदान की सराहना

माधव संदेश ब्यूरो चीफ जयसिंह यादव 

रायबरेली । जिले के ऊंचाहार में अमर शहीद कंचन यादव की भव्य प्रतिमा का अनावरण उनके परिजनों द्वारा किया गया । सैनिक समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की भीड़ ने संदेश दिया कि कंचन को युगों युगों तक याद किया जाएगा । आयोजित कार्यक्रम में उनके परिजनों को सम्मानित किया गया । वीर रस से ओतप्रोत आल्हा ने मौजूद आमजन को सैनिक की शहादत याद करने को मजबूर कर दिया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेना कर्नल सौरभ सक्सेना, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक महाविद्यालय शशिकांत शर्मा, प्रबंधक पंचशील महाविद्यालय बीएन मौर्य रहे । कार्यक्रम में बाबा रामकुमार दास इंटर कालेज खरौली के बच्चों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को यादगार बनाया । इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएन यादव ने की । इस मौके पर नायब सूबेदार कृष्ण मुरारी, हवलदार एसबी सिंह, लांस नायक सुमित कुमार, पूर्व कानूनगो रामस्वरूप यादव, निरंजन निषाद, डा रमेशचंद्र चौरसिया,

राम जियावन यादव, रामनरेश यादव, शिवहर्ष यादव, शिव बहादुर यादव, राम अभिलाष, प्रधान गंगा विष्णु यादव, प्रधान पप्पू यादव, प्रधान राजू यादव, पूर्व प्रधान दीपक निषाद, गिरधारी यादव, शिवप्रसाद यादव, सदाशिव यादव, महाराजदीन, बृजलाल मौर्य उंचाहार अध्यक्ष घनश्याम शुक्ला, फौजी हरिकिशन मौर्य, फौजी दूधनाथ पाल, रामशंकर यादव, सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष फौजी राज मोहन, राष्ट्रीय महासचिव, फौजी राजेश कुमार, जिलाध्यक्ष फौजी रामबहादुर यादव, महिला ज़िलाध्यक्ष सुभाषिनी सिंह, फौजी अनिल कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार विलियम, सोनू यादव मंडल अध्यक्ष, फौजी देश कुमार, फौजी श्री राम मौर्य, फौजी सत्येंद्र यादव, फौजी संतराम यादव, फौजी अवधेश कुमार, जिला सचिव अंबेश चौधरी अशोक यादव, जितेंद्र यादव, सहित हजारों लोग मौजूद रहे ।

­

यह जानकारी देते हुए मुख्य संरक्षक फौजी प्रेमचंद यादव और सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फौजी जयसिंह यादव एडवोकेट ने बताया कि ग्राम पूरे चक मजरे खरौली में अमर शहीद सैनिक की प्रतिमा का अनावरण उनके परिजनों द्वारा ऐतिहासिक तरीके से कराने को पिछले कई दिनों से लगातार तैयारी चल रही थी । उन्होंने सभी आगन्तुको का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button