भारतीय नमो संघ गोवर्धन मंडल की परिचयात्मक बैठक संपन्न
अजय ठाकुर
गोवर्धन – गोवर्धन के राधाकुण्ड मार्ग स्थित काशीविश्वनाथ धाम में भारतीय नमो संघ की बैठक आहूत की जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रभारी श्री परशुराम शर्मा की। मण्डल प्रभारी एवं अशोक शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों से परिचय कर आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा की तैयारी के विषय में चर्चा की!
गोवर्धन मंडल अध्यक्ष पं सुनील पाठक ने सभी नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत पटका पहनाकर किया। पाठक ने बताया कि मंडल की नींव को और मजबूत करने के लिए मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ते रहना है और मोदी जी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर देश को आगे बढ़ाना है। नए भारत के निर्माण में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित और एकजुट होकर मोदी सरकार के साथ सबका साथ सबका विकास के सपने को पूर्ण करना है।
बैठक में अजय लवानियां, देवेंद्र शर्मा, आकाश शास्त्री, ठाकुर नेत्रपाल सिंह, कन्हैया कौशिक, शुभम सिंघल, हेमन्त सेन, सौरभ शर्मा, सौरभ गोस्वामी, अशोक पाठक,पवन स्वामी, राम, पदम ठाकुर, किशन गोपाल, हेतराम चौहान, राघव मित्तल, सुभाष, शंकर, सुभाष आदि लोग मौजूद रहे।