चोरी के मामले में पूर्व जिला पंचायत को जगतपुर पुलिस ने क्यों किया बरी..?
थानेदार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने चोरी के मामले में किया लाखो का खेला
ठेकेदार ने नही दी तहरीर तो मृत्युंजय सिंह और बबिता पटेल ने उठाया बड़ा फायदा
घर पर छापेमारी और समान बरामदगी को क्यों झुठलाती रही थानेदार मैडम..?
माधव संदेश/ शिवम यादव
रायबरेली जब चोरी को अंजाम देने वाले किरदारों को बचाने का काम सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले पुलिसकर्मी करने लगेंगे तो जिले के कानून व्यवस्था कितनी मजबूत होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं जगतपुर थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कूंड मजरे टांघन में निवास करने वाले पूर्व जिला पंचायत व प्रधान राधेश्याम के घर से गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगाई जाने वाली बेसकीमती सरिया बरामद हुई पूर्व जिला पंचायत व प्रधान राधेश्याम के द्वारा बड़ी ही चालाकी से गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में लगने वाली सरकारी सामग्री पर हाथ साफ करने का कार्य तो किया गया। लेकिन जब गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार को इस बात की भनक लगी तो ठेकेदार की सक्रियता ने पूर्व प्रधान राधेश्याम की कला का पर्दाफाश कर दिया लेकिन आश्चर्य तो तब हुआ जब ठेकेदार के द्वारा पुलिस से संपर्क किया गया मौके पर पहुंची जगतपुर पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत व प्रधान रह चुके राधेश्याम के घर पर छानबीन की और मौके से सरकारी सामग्री बरामद की पूर्व प्रधान के घर से बरामद हुई बेसकीमती सरिया के बाद जगतपुर पुलिस के द्वारा पूर्व प्रधान राधेश्याम को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार भी किया गया लेकिन आश्चर्य तो तब हुआ जब पुलिस ने इस मामले में खेल करना शुरू कर दिया। और दलाली की सारी हदें इस मामले में पार कर दी थानेदार साहिबा इस मामले में ब्रोकर की भूमिका में नजर आई। ठेकेदार ने जब कुछ निजी कारणों के चलते तहरीर देने से मना किया तो उसका फायदा उठाकर जगतपुर थाने की कमान संभालने वाली बबीता पटेल और थाने में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक मृत्युंजय बहादुर सिंह ने रंगेहाथों चोरी के मामले में पकड़े गए पूर्व प्रधान राधेश्याम को सांठ गांठ का प्रलोभन दिया आखिरकार जगतपुर थाने में तैनात यह दोनों किरदार अपने जुगाड़ में कामयाब हो गए और अंत में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाखों की डील के बाद पूर्व प्रधान राधेश्याम बाइज्जत बरी हो गया। इस मामले पर कई बार थानेदार साहिब ने अपना वक्तव्य बदला बार-बार बदलते वक्तव्य ने थानेदार बबीता पटेल की ईमानदारी पर सवाल खड़े किए सिर्फ इतना ही नहीं दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष रंगीन हाथ पकड़े गए पूर्व प्रधान राधेश्याम की आजादी ने जगतपुर पुलिस पर बेईमानी और बदनामी का दाग लगा दिया।