पी एल कोल्ड स्टोरेज के भंडारण मुहूर्त में जुटे भारी संख्या में आलू उत्पादक किसान
*पीएल फार्म परिवार के इस कोल्ड में आलू भंडारण की हैं अत्याधुनिक व्यवस्था
EditorFebruary 23, 2024
फोटो: पी एल कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के दौरान मशीन स्टार्ट करते दुष्यंत सिंह यादव भूरे
जसवंतनगर (इटावा)। नगर से 3 किलोमीटर दूर डुढहा वैदपुरा रोड पर स्थित पी एल कोल्ड स्टोरेज में शुक्रवार से आलू का भंडारण शुरू हो गया। भंडारण शुरू होने से पूर्व कोल्ड स्टोरेज में विधिवत हवन पूजन के साथ भंडारण मुहूर्त किया गया।
विद्वान आचार्य ने हवन पूजन तथा मशीनों को तिलक वंदन करके भंडारण मुहूर्त किया। कोल्ड स्टोर के सभी भंडारण गेटों की पूजा अर्चना की गई ।इसके बाद पल्लेदारों ने आलू के पैकेट अंदर पहुंचाने की रस्म अदायगी की।
पूजा पाठ के दौरान कोल्ड स्टोरेज के मालिक दुष्यंत सिंह यादव भूरे तथा भानु प्रताप सिंह यादव मौजूद थे । उन्होंने पधारे हुए किसानों का तिलक बंदन करके उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर किसानों और व्यापारियों के सम्मान में बाकायदा भोज का आयोजन भी किया गया।
कोल्ड स्टोर मलिक दुष्यंत सिंह यादव भूरे तथा उनके पुत्र भानु प्रताप सिंह यादव ने बताया है कि उनके कोल्ड स्टोरेज में दो चैंबर हैं जिनमें 1 लाख 60 हजार आलू पैकेट रखने की क्षमता है। उनके कोल्ड स्टोरेज की साख अच्छी निकासी के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। उन्होंने दावा किया कि उनके कोल्ड स्टोरेज में चैंबरों को ठंडा करने के लिए जो प्रशितन मशीने लगी हैं, वह सर्वश्रेष्ठ है। चैंबरों का टेंपरेचर सदैव मेंटन रहता है इसके अलावा कभी भी आलू के अंकुरित होने की शिकायत कोल्ड स्टोर में नहीं आई है
उन्होंने किसानों और व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उन्हें भंडारन दौरान उनकी जरूरत के अनुसार कोल्ड स्टोरेज से बारदाना आदि उपलब्ध होगा ।आलू भंडारण में बड़ी संख्या में पल्लेदारों के होने के कारण देरी नहीं लगेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह शीघ्र खुदाई करके अपना आलू भंडारण के लिए लाएं और मौसम में बढ़ रही गर्मी से आलू को बचाएं।
उल्लेखनीय है कि पी एल कोल्ड स्टोरेज पीएल फॉर्म परिवार का ही संस्थान है। भंडारण मुहूर्त के दौरान सुबोध यादव इंजीनियर ,मनोज यादव गोपी, विक्रम सिंह यादव, कृष्ण यादव के अलावा, रविंद्र सिंह विधायक,संतोष यादव प्रधान, राम बहादुर सिंह सिरसा,राजकुमार सिंह नगला रामसुंदर, श्री कृष्णा यादव, सर्वेश यादव, आदिराम पिपरेंदी ,रघुवीर सिंह यादव आदि भी मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 23, 2024