इटावा ऊसराहार गणेश विसर्जन मे जा रहे दलित को वायक से गिराकर दंबगो ने बुरी तरह बेल्टो से पीटा पूरी घटना का बीडियो वायरल

ऊसराहार

गणेश विसर्जन मे जा रहे दलित को वायक से गिराकर दंबगो ने बुरी तरह बेल्टो से पीटा पूरी घटना का बीडियो वायर हुआ तो पुलिस ने पीटने वाले दोनो दंबगो के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है

दलित युवक को दंबगो ने मात्र इस बात पर सडक पर डालकर बुरी तरह बेल्टो से पीट दिया क्योकि दलित युवक की वायक धोखे से दंबगो की वायक से टच हो गई थी जबकि दोनो ही वायक सयवार गणेश विसर्जन की यात्रा मे जा रहे थे

घटना  20 सितंबर की बताई जा रही है

जब ऊसराहार से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन होने भरतिया चौराहे बंबा पर होने जा रहा था बताया गया है विसर्जन मे सोनू खटीक पुत्र बाबूलाल भी अपनी वायक से जा रहा था जबकि दूसरी वायक से जीतू यादव पुत्र अंग्रेज यादव निवासी ऊसराहार भी जा रहा था बताया जाता है सोनू की बायक जीतू की वायक से टच हो गई तो दोनो मे ऊसराहार मे ही विवाद हो गया जिसे लोगो ने बीच विचाव कर निपटा दिया सोनू ने बताया इसके बाद वह वायक से विसर्जन यात्रा मे जाने लगा अभी वह रम्मपुरा गांव के पास ही पहुंचा था कि पीछे से जीतू  अपने भाई आशीष के साथ वायक से आ गया और धक्का देकर उसे वायक से गिरा दिया फिर दोनो भाइयो ने बेल्ट चप्पल से बुरी तरह सडक पर खींचकर पीटा वह बचाने की गुहार भी लगाता रहा है लेकिन दोनो ने उसकी एक नही सुना

इसी दौरान किसी ने घटना का बीडियो बना लिया बीडियो मे दोनो लडके पीडित को बुरी तरह पीट रहे हैं और लोग बचाने के लिए आगे आ रहे हैं तो उन्हे भी दंबग धमका रहे हैं सोनू ने बताया उसने अपनी मां के साथ घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी लेकिन सुनवाई नही हुई शुक्रवार को जब सोशल मीडिया पर बीडियो बायरल हुआ तो पुलिस ने पीडित को बुलाकर दूसरी तहरीर लेकर जीतू यादव व आशीष यादव के विरूद्ध दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पीडित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना क्षेत्राधिकारी भरथना करेंगे

Related Articles

Back to top button