इटावा 31 जनवरी तक विद्युत बिल जमा कर “एक मुश्त समाधान योजना” का लाभ उठाएं

*31 जनवरी तक विद्युत बिल जमा कर “एक मुश्त समाधान योजना” का लाभ उठाएं

*प्रिय बिजली उपभोक्ता जैसा कि आपको मालूम ही है कि बिजली विभाग द्वारा घरेलू , वाणिज्यिक और निजी नलकूप के बिलों पर एक मुश्त जमा करने पर ब्याज माफी की जा रही है।इस योजना को समाप्त होने में मात्र पांच दिन बचे हैं।*

*यह योजना 31-01-2022 को समाप्त होगी।अब आपकी इच्छा है कि आप बिजली के बिल के बोझ से तत्काल निजात पाना चाहते हैं या कठोर कार्यवाही जैसे डिस्कनेक्शन अथवा तहसील में आरसी का सामना करना चाहते हैं।*

*🙏विद्युत विभाग-इटावा🙏*

*नोट: कृपया अधिक से अधिक इटावा जनपद के निवासियों को यह संदेश फॉरवर्ड करके विभाग का सहयोग करें।*

Related Articles

Back to top button