Auraiya News: अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में फंसा अछल्दा रेलवे स्टेशन
अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में फंसा अछल्दा रेलवे स्टेशन
🔹स्टेशन का ओवर ब्रिज पड़ा टूटा हैंड पंप भी खराब यात्री परेशा
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। अछल्दा रेलवे स्टेशन इन दिनों अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में फंसा कराह रहा है। स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बना ओवर ब्रिज टूटा पड़े होने से यात्री जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म पर पहुंचने को मजबूर है वही भीषण गर्मी के बावजूद प्लेटफार्म पर लगे कई हैंडपंप खराब होने से गहराए पेयजल संकट से भी यात्रियों को दिक्कतें हो रही है। इन दिनों अछल्दा रेलवे स्टेशन पर समस्याओं का अंबार लगा नजर आ रहा है।
हालत यह है कि इस रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्मों पर आने जाने के लिए बना ओवर ब्रिज भी पिछले लगभग दो माह से टूटा पड़ा है और ओवर ब्रिज के टूटे होने के कारण उसे आवागमन के लिए बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। ओवर ब्रिज टूटा होने के चलते स्टेशन के प्लेटफार्मों पर आने जाने में यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सबसे अधिक समस्या तब उत्पन्न होती है जब अचानक ट्रेन के निर्धारित प्लेटफार्म से अचानक बदलकर दूसरे प्लेटफार्म पर आने की सूचना मिलती है तो यात्रियों में रेलवे ट्रैक पर होकर दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए अफरातफरी मच जाती है। यही नहीं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर लगे अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हुए है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के वाटर पंप भी बंद है जिससे यात्रियों को पेयजल के लिए भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। नरेंद्र कुमार रमन सेंगर शिवकुमार नागेंद्र सेंगर विवेक कुमार रुपेश आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जागरूक लोगों ने यात्रियों के व्यापक हित में जल्द स्टेशन पर व्याप्त समस्याओं का निराकरण कराए जाने की रेलवे के उच्चाधिकारियों से मांग की है।