औरैया: कुदरकोट राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू
Madhav SandeshApril 5, 2024
कुदरकोट राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की सरकारी खरीद हुई शुरू
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। कुदरकोट राजकीय गेहूं क्रय केंद्र पर शुक्रवार से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। इस गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने पहुंचे किसान का फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकारी गेहूं क्रय केंद्र कुदरकोट पर शुक्रवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। केंद्र पर गेहूं लेकर पहुंचे किसान राजीव कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी नहराबोझ को माला पहनाकर स्वागत किया गया वहीं तौल मशीन की पूजा अर्चना के बाद संबंधित किसान को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। कुदरकोट केंद्र पर पहुंचे किसानों का केंद्र प्रभारी संतोष कुमार के हरिओम के नेतृत्व में कर्मचारियों ने वहां मौजूद आम किसानों को भी मिठाई खिलाई और गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने की अपील की। तौल पूरी होने के बाद किसान के गेहूं की मात्रा 42.5 कुंतल हुई वही किसान का कहना है की गेहूं पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी पैदावार हुई है। 15 अप्रैल के बाद गेहूं खरीद में तेजी आने की उम्मीद जताई गई है। मंडी समिति में खाद्य विभाग के एक केंद्र पर खरीद शुरू होने की जानकारी होने पर जनपद स्तरीय अधिकारी हरिओम ने बताया कि फसल तैयार होना शुरू हो गई है। 15 अप्रैल के बाद से खरीद में तेजी आने की पूरी उम्मीद है।
Madhav SandeshApril 5, 2024