मैनपुरी मे पुलिस मुठभेड़ में बकरिया चोर, बकरियों सहित गिरफ्तार

पुलिस इन बकरिया चोरों की थी तलास, जो क्षेत्र में दे रहे थे चोरी की घटनाओं को अंजाम

पंकज शाक्य
कुरावली/मैनपुरी – थाना पुलिस को इस बकरी चोर गैंग की तलास थी। जो आए दिन कहीं ना कहीं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जात थे। आखिर में बुधवार – गुरुवार की रात्रि में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो ही गई और चोर पुलिस के शिकंजे में फस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अगस्त को थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी रामशंकर पुत्र सौदान सिंह ने थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि एक सफेद सफारी गाड़ी संख्या यूपी 17 ई 0008 में सवार चार अज्ञात चोरों ने मेरी बकरियों की रस्सी चाकू से काट कर बकरियों को गाड़ी में डाल ले गए। जिसपर थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण को इसकी जांच में लगा दिया।
दूसरा मामला थाना क्षेत्र के ग्राम जींगन चंदाई निवासी उदयवीर सिंह पुत्र रामनाथ ने थाना पर तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 17 जुलाई 2021 की रात्रि करीब ढाई बजे सफारी गाड़ी संख्या यूपी 17ई 0008 में सवार चार नाम व पता अज्ञात चोरों ने मेरे छप्पर में बंधी आठ बकरियों की चाकू से रस्सी काटकर गाड़ी में डाल ली। जब मैंने विरोध किया तो चारों ने गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी देते हुए चले गए। अचानक बुधवार – गुरुवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना पर घिरोर रोड कालाखेत रोड पर रात्रि करीब 3.20 बजे मुठभेड़ के दौरान पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस को पकड़े गए युवकों ने अपने नाम गुड्डू पुत्र गफ्फार निवासी बागऊ थाना गुन्नौर जिला संभल, सद्दाम पुत्र फुलवा निवासी रीछपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, नाजिम पुत्र इस्लाम निवासी नूरारी मस्जिद के पास टेढ़ी बगिया थाना एत्माददौला जिला आगरा, दुर्विजय सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी लखुरपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, अरमान पुत्र बाबू खां निवासी रीछपुरा थाना कुरावली जिला मैनपुरी बताया। पुलिस द्वारा ली गई तो उनके कब्जे से 04 बकरिया जिनकी कीमत करीब 49000, एक सफेद सफारी, बकरियों की बिक्री के 5510 रुपए बरामद हुए। जिन्हें आवश्यक लिखापढ़ी के बाद मा. न्यायालय भेज दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ओमहरी वाजपेई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह, उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण, कांस्टेबल मोहन कुमार, अवधेश कुमार, गौरव कुमार, सरदार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button