औरैया में नाजायज शराब के साथ युवक गिरफ्तार
एके सिंह औरैया
थाना अजीतमल उनि विनोद कुमार मय हमराही थाना अजीतमल पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान अभि0 शिवरतन पुत्र शिवराम दोहरे निवासी दुर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 361/21 धारा 60 EX ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 25 क्वार्टर देसी शराब बरामद होना ।