लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर में ‘पर्यूषण’ को लेकर धार्मिक आयोजनों की धूम

*देर रात तक चलते मंदिर जी में कार्यक्रम 

फोटो :- कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे और पुरुस्कृत बच्चे और आयोजक एक साथ
जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म के प्रेरक पर्व दशलक्षण पर्व  पर यहां नगर मे स्थित लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर जी में पिछले कई दिनों से लगातार रात्रि के समय सांस्कृतिक और धर्म से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है।
     शाम से शुरू होकर देर  रात्रि तक चल रहे एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की श्रंखला में बच्चे बच्चियां, युवक युवतियां और पुरुष व महिला वर्ग प्रतिभाग करते धर्म प्रेरणा के साथ जैन धर्म के मूल सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा ग्रहण कर रहे हैं।
      महावीर दिगंबर जैन मंदिर लधुपुरा में आयोजित इन रात्रिकालीन कार्यक्रमों में   छोटे-छोटे बच्चों और  बाल एवं युवा कलाकारों द्वारा के द्वारा, जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे, उनमें लघु नाटिकायें ,स्वस्तिक धर्म ,नशा मुक्ति आदि के संग संग  प्रेरक  गेम्स भी  पेश किए और खिलाए जा रहे हैं।
इन रात्रिकालीन जैन धर्म संबंधित नाटकों और प्रस्तुतियों को प्रस्तुत  कराने  का निर्देशन बच्चों में  मुख्य नायिका / प्रशिक्षिका अंजलि जैन, सुरभि जैन के अलावा  जैन समाज की  समस्त महिलाऐं भी शामिल हैं।
   अंजली जैन ने बताया कि जैन धर्म बहुत ही प्रेरक और समाज में समता, एकता, संपन्नता और धर्म के प्रति आस्था पैदा करने वाला विश्व का सबसे उच्चस्थ धर्म है। इसके सिद्धांत यदि बच्चों में छोटे पन से ही पड़ेंगे तो वह देश और समाज को काफी आगे बढाने में सफल होंगे।  पर्योषण यानी दसलक्षण महापर्व को लेकर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में सवेरे से  ही विभिन्न पूजा की  रस्में आरंभ हो जाती हैं।दिगंबर जैन मंदिर लधुपुरा में सभी महिलाएं सुबह पूजा और भक्ति  करती और शाम के समय मंदिर जी में सांस्कृतिक प्रोग्राम हो रहे हैं।
 जो छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा रोज दिखाए जा रहे हैं
      इन कार्यक्रमों में प्रतिभागी बच्चों और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए लिए देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीण जैन ‘ पिंटू’ ,विकी जैन, अक्षत जैन, अजय जैन, सत्य प्रकाश जैन राजीव जैन विजय जैन निक्का जैन के साथ-साथ समाज के सभी लोग पधारते है और बच्चों को जमकर इनाम देते प्रोत्साहित करते हैं।
         आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में में मुख्य रूप से भाग लेने वाली बालिकाऔ में तनिष्का जैन ,खुशी जैन, भूमि जैन, सुरती जैन, आस्था जैन, अपेक्षा जैन, अभ्या जैन, अद्विक जैन नैतिक जैन आगम जैन महावीर जैन, सोना जैन, आंशी जैन, शितिका जैन, वंश जैन, आयु जैन, बाबू जैन आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button