इटावा बकेवर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुँचे

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी इटावा ग्राम मुकुटपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुँचे व नोनिहालो को राशन वितरण की शिकायत की जाँच की वहीँ उन्होंने ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मुकुटपुर ,नगरिया बुजुर्ग ,टिलीटिला का भी औचक निरीक्षक किया इस दौरान उन्होंने अध्यापकों से समय से।आने ,साफ सफाई रखने ,गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ने सुबह 9 बजे पहुँचकर ग्राम मुकुटपुर प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया जहाँ कमरों में बच्चों की बैंच के नीचे गन्दगी देखकर प्रधानाध्यापिका को सफाई कराने के निर्देश दिए वहीँ उन्होंने सभी अध्यापकों को समय से आने की भी नसीहत दी ।
वहीँ ग्राम में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी द्वारा बच्चों को राशन न बांटने की शिकायत करने वाले नीलेश ,रजनीश व अजय सिंह चौहान को बुलाया तथा कार्यकत्री से वितरण अभिलेख लेकर मिलान किया जिसमें कोई गड़बड़ी नहीँ मिली ।उन्होंने दोनों केंद्र की संचालिकाओं को सही रूप में वितरण करने व 3 से 6 वर्ष तक के हर बच्चे को सर्वे करके दर्ज लाभ देने का निर्देश दिया।
वहीँ उन्होंने नगरिया बुजुर्ग व रमपुरा गाँव मे निर्मित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को भी देखा तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर ए ई यूपीसेडको राजकपूर ,अरविंद दुबे आदि मौजूद रहे ।फोटो

Related Articles

Back to top button