स्टेट बैंक ने किया 10 प्रगतिशील किसानों का अभिनंदन
*किसानों की ऋण योजनाओं का किया बेहतर ढंग से उपयोग
Madhav SandeshAugust 6, 2023
फोटो:- प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव
जसवंतनगर(इटावा)। भारतीय स्टेट बैंक ने जसवंत नगर इलाके के 10 उन्नतिशील किसानों को बाकायदा मुख्य प्रशासनिक कार्यालय इटावा ले जाकर अपने क्षेत्रीय प्रबंधक से सम्मानित कराया है।
स्टेट बैंक समय पर ऋणों का भुगतान और सदुपयोग करने तथा ऋणों का कृषि कार्यों में लगाकर अन्य किसानों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इन सभी किसानों का सम्मान करके भारतीय स्टेट प्रबंधन काफी हर्षित और गर्वित था।
सम्मान समारोह में संबोधित करते क्षेत्रीय प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव ने किसानों की उन्नति के लिए बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, एग्री गोल्ड लोन, केएसआर,ए ई एल आदि के बारे में विस्तार से बताते सम्मानित किए जाने वाले जसवंत नगर के प्रगतिशील किसानों की जमकर प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि यह किसान स्टेट बैंक से ऋण प्राप्त करके अपनी आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि स्टेट बैंक किसानों की उन्नति के लिए बहुत ही सस्ते दरों पर ऋण आसानी से प्रदान करती है।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक जसवंतनगर साहब सिंह ने सभी प्रगतिशील किसानों का जोरदार तालियों के बीच परिचय कराया।
इनमें वर्षा देवी और ब्रजकिशोर निवासीगण ग्राम केवाला, रामगोपाल ग्राम अजनौरा, रामदेव और मनोज कुमार निवासीगण पाठक पुरा महावीर सिंह परसौआ, फतेह सिंह और उमेश कुमार निवासीगण नगला नरिया तथा विमलेश कुमार आलमपुर शामिल थे। इस अवसर पर चीफ मैनेजर क्रेडिट अमित कुशवाहा डेस्क ऑफिसर बीपी मिश्रा कृषि अधिकारी रविंद्र कुमार तथा स्टेट बैंक ऑफ जसवंतनगर के फील्ड ऑफिसर भी मौजूद रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshAugust 6, 2023