लवेदी के ग्राम जैतपुरा में आयोजित स्वास्थय शिविर में 47 मरीजों का हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण |

—भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा का सेवा कार्य समाज के लिए अनुकरणीय– सावित्री कठेरिया |

 

बकेवर-
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के संयोजन में जनपद के विकास खंड महेवा के अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुरा में पंचायत भवन पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री कठेरिया पूर्व विधायक , विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं श्री विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा तथा श्री जन्मेजय पांडेय मेजर प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी पांचाल प्रांत भारत विकास परिषद के द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण , पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन कर समवेत स्वरों में वंदे मातरम गायन के साथ किया गया | उपस्थित आगंतुकों का स्वागत भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा के दायित्वधारियों द्वारा किया गया |
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्रीमती सावित्री कठेरिया ने कहा कि सेवा का भाव मनुष्य को गुणवान बनता है, यह समाज व्यक्ति का निर्माण करता है तो प्रत्येक व्यक्ति की भी जिम्मेदारी होती है कि समाज के साथ संतुलन बनाकर चले ,उन्होंने भारत विकास परिषद के आयोजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है |

विशिष्ट अतिथि श्री विवेक कुलश्रेष्ठ ने अपने उद्बोधन में बताया कि परिषद के संपर्क, सहयोग ,संस्कार ,समर्पण और सेवा कुल पांच आधारभूत स्तंभ हैं ,जिसमें सेवा प्रकल्प के अंतर्गत समाज में जरूरतमंदों के प्रति निस्वार्थ सहयोग की भावना के साथ परिषद सदैव सक्रिय रहता है |

विशिष्ट अतिथि परशुपुरा मेला मालिक श्री जन्मेजय पांडेय मेजर ने कहा कि समाज में अच्छे कार्यों को करते रहने से व्यक्ति में सभी को साथ लेकर चलने के गुण का विकास होता है, अच्छाई को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए |

अध्यक्ष श्री इंद्र नारायण पांडे ने समाज में सेवा कार्य को सर्वोपरि बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को यह गुण अपने हेतु प्रेरित किया |

शिविर में 67 दांत रोगी, 104 नेत्र रोगी, 16 किडनी रोगी, 57 त्वचा तथा 103 जुकाम बुखार आदि के मरीज जनरल फिजिशियन चिकित्सक द्वारा देखे गए, सवेरे में कुल 347 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया |

शिविर में डॉ ऋषभ मिश्रा, डॉ दिव्यांशी गुप्ता जनरल फिजिशियन ,डॉ हिमांशु त्रिपाठी दंत रोग विशेषज्ञ ,डॉ आशीष मिश्रा ,डॉ राजेश मिश्रा जनरल फिजिशियन नेत्र विशेषज्ञ श्री प्रवीण तिवारी आदि द्वारा कुल 347 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, ब्लड जांच हेतु रेडक्लिफ लैब इटावा डायग्नोस्टिक सेंटर का विशेष सहयोग रहा | परिषद द्वारा समस्त चिकित्सक टीम का स्वागत एवं अभिनंदन अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ किया गया |
शिविर में विशेष रूप से सर्वश्री संजय मिश्रा प्रांतीय सचिव ,राजीव लोचन दीक्षित सचिव,राज शेखर तिवारी कोषाध्यक्ष, लेखपाल सुधीर चौबे , पंकज मिश्रा ,अवनीश मिश्रा ,राजीव रतन मिश्रा ,श्री सुनील दीक्षित ,राम मिश्रा ,दिनेश दीक्षित, बीके सिंह सिंह ,राजीव अवस्थी, कुलदीप अवस्थी ,अत्रि दीक्षित ,निशा गुप्ता , विवेक रंजन गुप्ता, मुलायम सिंह, मनीष चौहान गुड्डू ,जागरण कुमार, बीपी श्रीवास्तव, आनंद प्रकाश नारायण दुबे , पवन श्रीवास्तव विमलेश शर्मा , इन्दु कुलश्रेष्ठ ,राघवेंद्र आदि की विशेष उपस्थिति एवं सहयोग रहा, वालंटियर के रूप में अपूर्वा , अंशिका दीक्षित एवं समीर दीक्षित का विशेष सहयोग रहा |
शिविर के संयोजक श्री सौरभ सक्सेना एवं अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक अश्वनी कुमार मिश्रा द्वारा किया गया |

 

फोटो सहित -नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारंभ उद्घाटन एवं चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण करते हुए छायाचित्र |

Related Articles

Back to top button