महेवा में तीन चोरियों के चार आरोपियों को पिक अप के साथ गिरफ्तार किया।

बकेवर
थाना पुलिस ने तीन चोरी की घटनाओं को घटित करने बाले चोरों को थाना पुलिस ने चार चोरों को खितौरा तिराहे के पास पिक अप बाहन सहित चोरों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूंछतांछ में महेवा में चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के पर्यवेक्षण व अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा व उपनिरीक्षक अलख निरंजन,उपनिरीक्षक कृष्णपाल सिंह अपने हमराह फोर्स के साथ रात गस्त पर थे कि तभी खितौरा तिराहे पर 16/17 नवम्बर की रात लगभग 4.20 बजे एक पिक अप आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास किया। जिस पर उपरोक्त वाहन चैकिंग कर रहे पुलिस ने आवश्यक वल प्रयोग करके चारों को गिरफ्तार कर पिक अप को कब्जे में ले किया।
पकड़े गये चारों लोगों ने अपने नाम क्रमशः अंकित दोहरे पुत्र विनोद निवासी लाखी महेवा,मोहित पुत्र वृन्दावन दोहरे ,शनि दोहरे पुत्र सुधीर निवासीगण नया नगला बकेवर व पंकज पुत्र हर्ष कुमार निवासी रामनगर बकेवर बताया। इन चारों को द्वारा महेबा निवासी लल्लन सिंह पुत्र ग्याप्रसाद के खेतों पर लगे टयूबबैल की समर सेबिल चोरी की थी।दूसरी चोरी राहुल शुक्ला पुत्र प्रवेश कुमार निवासी नहर कोठी के सामने मंदिर महेवा के प्लाट से समर सेबिल चोरी की गयी थी।
वहीं तीसरी चोरी की घटना विधुत उपकेन्द्र भर्थना से चकरनगर जाने बाली विधुत लाइन में तार चोरी की घटना की गयी थी। जिसका मुकदमा अवर अभियन्ता वीरेन्द्र सिंह ने बकेवर में दर्ज कराया था।
बकेवर प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा द्वारा की गयी कड़ी पूंछतांछ में उपरोक्त चोरों ने तीनों चोरी की घटना को अंजाम देने की बात की और इनके पास से दो समरसेबिलें व 12 वंडल विजली का तार बरामद किया। वहीं इनके पास से विना नम्बर की पिक अप गाडी भी बरामद की गयी।
बकेवर थाने में चोरी की घटनाओं की मुकदमा दर्ज होने के बाद चारों को दर्ज मुकदमें के आधार पर जेल भेज दिया।

फोटो- बकेवर पुलिस द्वारा पकड़े गये चोरों की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह

Related Articles

Back to top button