“नारी शक्ति” ने जसवंतनगर के शिव मंदिर पर शुरू कराई भागवत कथा
*जोरदार निकली कलश यात्रा *नुनहाई शिव मंदिर पर हो रही आयोजित
Madhav SandeshAugust 6, 2023
फोटो:- कलश यात्रा निकलती हुई एक रथ पर सवार स्वामी महेशाचर्य जी महाराज
जसवंतनगर(इटावा)। सावन के इस पवित्र पुरुषोत्तम मास में नगर के लोहामंडी स्थित नुनहैया के प्राचीन शिव मंदिर में रविवार से श्रीमद् भागवत सप्ताह का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया।
मद्भागवत का यह सप्ताह 6 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित है। इसका आयोजन नगर की धर्मालु महिलाएं करा रही हैं। रोजाना दोपहर 1बजे से शाम 5 बजे तक वैदिक सनातन धर्म प्रचारक और युवा संत”महेशाचार्य जी महाराज”के भागवद प्रवचन होंगे। 13 अगस्त को पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा।
शिव मंदिर से कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ आरंभ हुई और नगर के प्रमुख मंदिरों और मोहल्लों से गुजरती प्रमुख सड़कों पर घूमी। बड़ी संख्या में युवतियां, किशोरिया और महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए, अपने सिरों पर कलश रखे पैदल ही शोभायात्रा में चल रही थी। संत महेशाचार्य जी एक बग्गी पर सवार होकर कलश यात्रा में शामिल थे। जगह जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि इस श्री मदभागवत कथा का आयोजन नुन्हाई मोहल्ला की कुछ धर्म प्रेमी महिलाओं ने आपस में जन सहयोग करके प्रारंभ कराया है। इन महिलाओं में भारती पाठक, मेघा गुप्ता, संध्या गुप्ता, विनीता गुप्ता, उषा गुप्ता, कुमकुम पोरवाल, पद्मा गुप्ताप आदि शामिल हैं।
महिलाओं के आपसी सहयोग से आरंभ हुई इस मद भागवत कथा में 6 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक रोजाना बारी बारी से परीक्षित की भूमिका क्रमशः एक एक महिला और उनके पति ग्रहण करेंगे। इसी वजह से जब कलश यात्रा निकली, तो कुछ दूरी तक अपने सर पर भारती पाठक के पति संजीव पाठक मुरली ने मद्भागवत धारण की। ऐसे ही मेघा गुप्ता के पति राजीव गुप्ता ने भी रास्ते में पवित्र मद्भागवत अपने सर पर धारण की गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल थे।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 6, 2023