बलरई नहर में मिले मृत युवक ने पत्नी से त्रस्त होकर की थी आत्महत्या
*शव की मोर्चरी पर भाई द्वारा शिनाख्त
Madhav SandeshAugust 6, 2023
फोटो :फाइल फोटो मोहित यादव
______
जसवंतनगर इटावा। शनिवार सुबह बलरई नहर पुल की भंवर में फंसे मिले 2 शवों में से उस युवक के शव की भी इटावा मोर्चरी पर रविवार को शिनाख्त हो गई, जिसकी शव मिलने पर नही हुई थी।दूसरे किशोरी के शव की तो पुल पर ही वहां पहुंचे उसके पिता ने तुरंत ही शिनाख्त कर दी थी।
युवक, जिसकी शिनाख्त हुई है ,उसने अपनी नवविवाहिता पत्नी से परेशान होकर शिकोहाबाद में हाईवे पर स्थित नहर पुल से आत्महत्या के लिए 3 अगस्त को छलांग लगाई थी। बाद में उसकी लाश बलरई पुल तक बहते बहते पहुंच गई ।
शव की शिनाख्त उसके बड़े भाई संदेश यादव ने इटावा मोर्चरी पर पहुंचकर रविवार सुबह की गई है।
शिनाख्त के दौरान जो जानकारियां सामने आईं उनके अनुसार मृतक युवक मोहित यादव(25 वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह यादव फर्रुखाबाद, जनपद के ग्राम नगला रामकिशन, थाना मोहम्मदाबाद का निवासी था।
उसका घर शिकोहाबाद में भी बना हुआ है।
मोहित की शादी अप्रैल, 2022 में ग्राम बनीपुर थाना सिरसागंज निवासिनी पूजा यादव से हुई थी। शादी के बाद से ही मोहित और पूजा में मनमुटाव हो गया था, क्योंकि पूजा शादी से खुश नहीं थी। पूजा पिछली 5 जुलाई को अपनी ससुराल से मायके चली आई थी।
इस दौरान पूजा ,मोहित से अलग रहने के लिए कोर्ट कचहरी का चक्कर भी लगाने लगी थी। इसी परिप्रेक्ष्य में मोहित 3 अगस्त को डबरई, फीरोजाबाद न्यायालय में गया हुआ था। वहां पूजा उसे अपने बुआ के लड़के के साथ मिली थी और दोनों में नोकझोंक हो गई थी। उस दिन न्यायालय से केस के लिए कोई तारीख नहीं मिली, तो मोहित डबरई से अपने शिकोहाबाद स्थित घर के लिए किसी टेंपो से वापस लौट लिया, परंतु वह घर नहीं पहुंचा और उसने आत्महत्या के लिए रास्ते में पड़ी भोगनीपुर नहर के पुल से छलांग लगा ली।
उस दिन शाम को जब मोहित घर नहीं पहुंचा ,तो उसके भाई ने उसके नंबर पर फोन भी लगाया, मगर फोन नहीं उठा, तो वह शिकोहाबाद थाने में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराने भी गया। वहां उसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई।
इटावा मोर्चरी पर मौजूद मृतक मोहित के भाई और चाचा अमीर सिंह जो कि सैफई थाने में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात है, ने बताया है कि मोहित अपनी पत्नी के व्यवहार से काफी डिप्रेशन में रहता था और उसने पत्नी पूजा के कारण ही आत्महत्या का रास्ता चुना।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshAugust 6, 2023