खाद्य निरीक्षक द्वारा दुकानों पर छापामारी,दुकानों पर ताले लटके

____

जसवंतनगर (इटावा)। गुरुवार को खाद्य निरीक्षक द्वारा यहां नगर में  खाद्यपदार्थ विक्रेताओं की दुकानों पर छापे मारे गए और सैंपल भरे गए।  छापेमारी किए जाने से बाजार में धड़ाधड़ खाद्य पदार्थों की दुकानें बंद हो गई।

    सूत्रों ने बताया है कि कई मिष्ठान विक्रेताओं और एक राष्ट्रीय स्तर की कंपनी के प्रोडक्ट के विक्रेता के यहां  टीम ने छापा मारा और नमूने लिए। बाद में खाद्य निरीक्षक की  यह टीम  यहां थाने में रिपोर्ट लिखाने भी पहुंची, मगर उनकी तहरीर अधूरी होने के कारण देर शाम तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी।           बताते हैं कि छापामार टीम द्वारा सैंपल लिए जाने के बाद सैंपलों की संख्या पत्रकारों को  नही बताई  गई और दुकानदारों से सैंपल बदलने की डीलिंग आरंभ की गई थी।
     नगर में दुकानदारों के यहां छापा मारने आने वाली खाद्य निरीक्षक की यह टीम और उसके अधिकारी अवैध वसूली के चलते व्यापारियों  में पहले से ही विवादास्पद  रही है। क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव से इसको लेकर पहले कई शिकायतें की जा चुकी हैं। खाद्य निरीक्षक द्वारा जसवंतनगर में अपने दलाल नियुक्त हैं, जिनके द्वारा मंथली वसूली किए जाने के आरोप लगते रहे हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button