जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एडीएम से मिलकर समस्या को अवगत कराया

 

व्यापारी उद्योग और व्यापार संम्बन्धित समस्याओं को लेकर जिले के नवातुंक एडीएम से मिले, किया स्वागत

इटावा।

कचहरी स्थित एडीएम कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने जिले के नवातुंक एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव से मिल कर उन्हें बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में मिले व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम से मांग की कि जिले के उद्यमियों को ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीनों को आवंटित किया जाये,जिससे पी पी पी माडल पर वहां उद्योग स्थापित किये जा सकें, इसके साथ ही अन्य समस्याओं के संम्बंध में भी विस्तार से चर्चा हुई।

प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री रिषी पोरवाल,उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्दृ नाथ भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, बीके यादव,युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी,महिला जिलाध्यक्ष अर्चना कुशवाहा,शहंशाह वारसी,अमित कुमार व जैनुल आबदीन आदि व्यापारी नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button