पेयजल आपूर्ति को लेकर हाय तौबा, चेयरमैन ने चैक किए नलकूप

फोटो:- पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार चेक करने पहुंचे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था
________
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति को लेकर मची हाय तोबा और कई दिन से कहीं कहीं जलापूर्ति न होने को लेकर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार के अब जाकर कान खड़े हुए हैं ।
उन्होंने बुधवार को नगर की जलापूर्ति संचालित करने वाले बस स्टेंड चौराहा स्थित पेयजल टैंक, वहां मंडी व रामलीला रोड तथा फक्कडपुरा मोहल्ला स्थित नलकूपों का निरीक्षण किया। छिमारा रोड पर डाली जा रही लाइन को भी चैक किया।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने पालिका के कर अधिकारी अरविंद्र शर्मा और जलकल विभाग के लालकुमार और सम्बंधित कर्मचारी गण भी साथ थे ।
टंकियों पर कार्यरत कर्मचारियों को समय से जलापूर्ति करने के आदेश देते कहां की हर हालत में समयबद्ध तरीके से नगर में जलापूर्ति होना चाहिए जहां भी दिक्कत आए उन्हें सूचित किया जाना चाहिए। टूटी और गंदा पानी दे रही पाइप लाइनों की दुरुस्तगी शीघ्र से कराय जाए।
निरीक्षण के दौरान छिमारा रोड वार्ड 5 मे चल रहे पाइपलाइन के काम को भी उन्होंने खुद देखा। ठेकेदार को यथा शीघ्र लाइन चालू कराने के निर्देश दिए।
पेयजल आपूर्ति को लेकर पालिका अध्यक्ष द्वारा कार्यभार संभाले जाने से समय से ही शिकायतें आ रही हैं, कई सभासद इस संबंध में उन्हें अवगत भी करा चुके हैं, मगर जलापूर्ति व्यवस्था इस भीषण गर्मी के मौसम में भी लाइन पर नहीं आ सकी है। इस वजह से कई सभासदों में रोष व्याप्त है और वह पालिका अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता*