उत्तर प्रदेश में 58,189 पदों पर 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए निकली नौकरी, जरुर देखें
उत्तर प्रदेश में 58,189 पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती के लिए संबंधित ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकता है जिसने 18 वर्ष की आयुसीमा पूरी करने के साथ-साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली हो।
आवेदन फॉर्म में दसवीं, बारहवीं, कंप्यूटर सर्टिफिकेट, मूल निवास प्रमाण-पत्र, आरक्षित जाति का सर्टिफिकेट (यदि जरूरी हो) और अन्य शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेज जरूर लगे होने चाहिए।
आवेदन फॉर्म के साथ 100 रुपये का शपथ पत्र भी शामिल करना होगा। शपथ पत्र न दिए जाने की स्थिति में आवेदन रद्द माना जाएगा।
पंचायत सहायक के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्तमान प्रधान से आवेदन फॉर्म को प्रमाणित करना होगा।