2018 में शहीद हुए विजय पण्डे को स्वतंत्रता दिवस पर याद कर भावुक हुए उनके पिता कहा ये…
यूपी के फतेहपुर जिले में शहीद विजय पण्डे जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के 30वीं बटालियन में पोस्ट थे. वह दुश्मनों से लड़ते लड़ते तीन जून 2018 में शहीद हो गए थे. शहीद विजय पण्डे के शहीद होने की सूचना जैसे ही विजय पांडेय के माता पिता को लगी तो पूरे घर में मातम छा गया, जिसके अंतिम दर्शन के लिए जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र सतिगांवा गांव में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
विजय सेना की जॉब पाकर बहुत खुश हुआ था. जब विजय की मौत की खबर मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया, लेकिन विजय को आज भी पूरा परिवार याद करता है.
शहीद विजय पांडेय की बुआ ने बताया कि विजय पूरे घर का चहेता था. विजय की मौत के बाद से सबसे ज्यादा उसकी मां सरिता पांडेय को दुःख पहुंचा है लेकिन आज भी बेटे के स्मारक पर पहुंचकर बेटे को अपने पास होने का महसूस करती हैं.
शहीद विजय पांडेय के गांव वालों की माने तो शहीद विजय पण्डे जब भी गांव आते थे तो सभी से मिलते थे. सबसे ज्यादा विजय की मौत से माता पिता दुखी हैं.विजय पांडेय की शादी 20 जून 2018 को बुढ़वा गांव में होनी थी, लेकिन शादी से पहले विजय की अर्थी उसके घर आ गई.