सेवानिवृत हुए राजेंद्र प्रसाद यादव से जिले के सभी प्रिंसिपल प्रेरणा लें : डी.आई.ओ.एस

* हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के पूर्व प्रिंसिपल को भावभीनी विदाई * हिंदू विद्यालय इटावा का जिले का गौरव कालेज :राहुल गुप्ता

फोटो:- रामचरितमानस प्रदान कर रिटायर्ड प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव को सम्मानित करते डीआईओएस इटावा मनोज कुमार, प्रबंधक राहुल गुप्ता, प्रधानाचार्य संजीव कुमार तथा सम्मान के दौरान हिंदू विद्यालय की प्रबंध समिति

_____

जसवंतनगर (इटावा)। जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा मनोज कुमार ने कहा है कि जसवंतनगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के सेवानिवृत हुए प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव जैसा जिले के हर प्रधानाचार्य को आदर्श प्रधानाचार्य बनना चाहिए। उनके सेवाकाल से प्रेरणा लेते हुए शिक्षा जगत में अपना और अपनी संस्था का नाम रोशन करना चाहिए।
श्री मनोज कुमार शुक्रवार को हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधन और शिक्षण तंत्र द्वारा आयोजित राष्ट्रपति पुरस्कार से सन 2014 में नवाजे गए और 18 वर्षों तक हिंदू विद्यालय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजेंद्र प्रसाद यादव के सम्मान में आयोजित विधिवत विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि उनका कार्यकाल 31 जनवरी, 2024 को समाप्त होकर वह सेवा निवृत हो गये थे।
डीआईओएस इस अवसर पर भावुक शब्दों के साथ बोले कि उन्होंने जब इटावा में जिला विद्यालय निरीक्षक का पद संभाला था, तब शैक्षिक और खेल जगत की जब भी कोई समस्या उनके सामने आई, तो उन्होंने राजेंद्र प्रसाद यादव से सलाह मशवरा किया। उससे उन्हें उन समस्याओं से काफी समाधान मिला था। आज जब वह सेवानिवृत हो गए हैं, तो उन्हें उनकी कमी काफी खलती है।
वह बोले कि राजेंद्र प्रसाद शिक्षा जगत की एक ऐसी शख्सियत है, जो न केवल छात्रों के लिए प्रेरणाप्रद रहे है,आगे चलकर समाज के लिए भी प्रेरणाप्रद बनेंगे।
उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह अपने सेवानिवृत जीवन में कभी अपने को सेवानिवृत न समझे और लगातार शिक्षा जगत और समाज की सेवा में जुटे रहे। उन्होंने इस मौके पर पुराने फिल्मी गाने से उनके जीवन को प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र प्रसाद यादव ने लगभग 45 वर्ष पूर्व एक शिक्षक के रूप में अपना जीवन शुरू किया था। बाद में वह मुरादगंज कालेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज हेंवरा और फिर हिंदू विद्यालय के प्रधानाचार्य बने थे। उन्होंने कभी भी शैक्षिक मानदंडों से विरत कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के रूप में जब कार्यभार संभाला था, तो स्कूल की दशा बहुत ही खराब थी।
इस अवसर पर मौजूद सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को भावी जीवन की शुभकामनाएं देते कहा कि उनकी सेवाकाल की इनिंग बहुत जोरदार रही है और सेवानिवृत्ति के बाद भी वह सेवाकाल की इनिंग के अनुभव से समाज और शिक्षा जगत को संतृप्त करें।
हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राहुल गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद यादव जैसे शैक्षिक व्यक्तित्व ने हिंदू विद्यालय के नाम को जिले में जो ऊंचाई दी है, उसका प्रतिफल आज कॉलेज को मिल रहा है। स्कूल उच्च शिक्षण और नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में आज विख्यात है। साथ ही स्कूल के बच्चे प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों और शैक्षिक उपलब्धियों के मामले में जसवंतनगर का नाम ऊंचा करते रहे हैं।
वर्तमान प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने अपने संबोधन में राजेंद्र प्रसाद प्रधानाचार्य जी को अपने जीवन का मार्गदर्शक बताते कहा कि आज उनसे ही ट्रेंड रास्ते पर चलकर वह कॉलेज को आगे बढ़ा रहे हैं। उनका बताया रास्ता ही कालेज को कंटक विहीन रास्ते पर चला रहा है। अभी नया सेशन खुला ही है फिर भी हमारे यहां एडमिशन लगभग पूर्णता की ओर पहुंच गये है। क्लासेस बाकायदा शुरू हो गई है।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक का स्कूल के शिक्षकों तथा प्रबंध तंत्र ने सॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। रिटायर्ड प्रिंसिपल राजेंद्र प्रसाद यादव को सॉल, प्रतीक चिन्ह और रामचरित्र मानस प्रदान किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत वाकायदा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना और स्वागत गान के साथ हुई।
रिटायर्ड हुए प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने 50 मिनट लंबे आभार भाषण में अपने कार्यकाल की अनेक घटनाओं का जिक्र करते कहा कि उन्हें जो आज श्रेष्ठ प्रधानाचार्य के रूप में जाना जा रहा है, उसके पीछे हमारे शिक्षकों, प्रबंध तंत्र, अभिभावकों ,छात्र-छात्राओं और पत्रकारों का उसमे बहुत बड़ा योगदान है। हमने सदैव निष्पक्ष और शैक्षिक मानदंडों का पालन किया और उनके अनुरूप चलकर अपना फर्ज निभाया। वह चाहते हैं कि हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज का भविष्य इन्हीं रास्तों पर चले। यह कॉलेज देश का गौरव पूर्ण संस्थान के रूप में सदैव जाना जाए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राधा कृष्ण ने किया।
इस अवसर पर प्रबंध तंत्र के विनोद यादव,शांतनु पुरवार,संजीव बंटू, जितेंद्र गुप्ता, प्रेम नाथ गुप्ता, आनंद गुप्ता, सुधांसु जोली गुप्ता आदि मौजूद थे।
कालेज के शिक्षकों में डॉक्टर अनिल पोरवाल, कौशलेंद्र सिंह यादव, राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, बी. के. उपाध्याय, राधाकृष्ण कठेरिया, के. एन. सिंह, अर्चना श्रीवास्तव, नेहा यादव, वंदना चौधरी, विवेक प्रकाश मिश्र राम गोपाल वर्मा, आनंद स्वरूप आदि ने भी डीआईओएस और सेवानिवृत राजेंद्र प्रसाद यादव आदि का अभिनंदन किया।:वेदव्रत गुप्ता
_____

∆वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button