जसवंतनगर के स्वधा हॉस्पिटल में हो रहे जटिल रोगों के ऑपरेशन
फोटो:- स्वधा हॉस्पिटल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव एवं अनुज मोंटी यादव
_____
जसवंतनगर(इटावा)। चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा नगर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ संचालित “स्वधा हॉस्पिटल” में देश के जाने माने जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन उपलब्ध हैं, जो विभिन्न प्रकार की जांचे,परामर्श के बाद सफल ऑपरेशन कर मरीजों को जटिल रोगों से मुक्ति दिला रहे हैं।
इस बात की जानकारी “स्वधा हॉस्पिटल” के संस्थापक डॉ प्रोफेसर ब्रजेश चंद्र यादव तथा मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज ‘मोंटी’ यादव एवं डॉ भुवनेश यादव ने देते हुए बताया है कि स्वधा हॉस्पिटल अपने उद्घाटन दिवस से ही विभिन्न रोगों के उपचार तथा मरीजों की केयर में उच्च स्तरीय ढंग से संलग्न है। सैकड़ों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य का पैगाम दे चुका है। सस्ते और उच्च स्तरीय इलाज से अनेक मरीज स्वस्थ जीवन जीने लगे हैं।
उन्होंने बताया कि स्वधा हॉस्पिटल में वरिष्ठ जनरल एवं लेप्रोस्कॉपी सर्जन द्वारा पैथोलॉजिकल एवं अन्य जांचों के बाद विभिन्न जटिल रोगों के ऑपरेशन किये जा रहे हैं।
बवासीर, फिस्टुला, हाइड्रोसील, हार्निया ,महिलाओं के स्तन की गांठ का इलाज भी हॉस्पिटल में सफलता के साथ हो रहा है। बच्चों में अंडकोष की सूजन एवं उनमें हर्निया का इलाज भी सर्जन द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गुर्दे एवं पित्त की थैली में पड़ने वाली पथरी का उपचार के साथ-साथ मूत्राशय और प्रोस्टेट रोगों का उपचार भी किया जा रहा है।
पुरानी गांठे, पुराने घाव, अल्सर एवं पेट संबंधी सभी समस्याओं का सफलतापूर्वक उपचार विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जा रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि स्वधा हॉस्पिटल में सिस्ट का उपचार के साथ ही गैर मांस वाले क्षेत्रों में ग्राफ्टिंग का कार्य भी सजनों द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न जटिल रोगों के मरीजों को अब अपने रोगों के इलाज लिए आगरा, कानपुर, दिल्ली लखनऊ आदि स्थानों के बड़े हॉस्पिटल्स में जाने की कदापि जरूरत नहीं है उन्हें स्वधा हॉस्पिटल की सेवाओं का जसवंतनगर में ही उठाना चाहिए। मरीज हेल्पलाइन नंबर 9761002001 पर फोन करके अपना परामर्श/अपॉइंटमेंट हासिल कर सकते हैं ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
______