बल्लमपुरा रजवाह की सफाई सही न होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर रुकबाई।
बकेवर।
महेवा विकास खंड के ग्राम बल्लमपुरा स्थित रजवाह की मानक के अनुरूप सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सफाई कार्य रुकवाकर मौके पर हंगामा कर प्रशासन से मानक के अनुरूप सफाई कार्य कराए जाने की मांग की।
रामगंगा कमांड भोगनीपुर डिवीजन नहर और उससे जुड़े रजवाहो की सफाई कार्य के लिए सरकार ने 22 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है । जिसके चलते नहर के अलावा उससे जुड़ी माइनरों और रजवाहो में भी सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है । रविवार की सुबह ग्राम बल्लमपुरा के नजदीक सुनवर्षा रजवाह में में सफाई कार्य चल रहा था सफाई कार्य मानक के अनुरूप न होने पर मौके पर किसान एकत्रित होकर आक्रोश जताने लगें। किसानो का कहना कि नहर विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार मिलकर सफाई के नाम पर औपचारिकताएं पूरी कर रहे है। मानक के अनुरूप रजवहा की सफाई नहीं हो रही है। रजबहा के अन्दर से सिल्ट नहीं हटाई जा हैं। सिर्फ घास फूस हटाकर खाना आपूर्ति की जा रही है। रजवहा की सही तरीके से सफाई कराई जाए ताकि पानी छोड़ा जाए,तो वह टेल तक पहुंच सके।।रजबहा की सफाई से किसानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा।किसान मुकेश यादव जितेंद्र यादव पवन तिवारी राघवेंद्र सिंह नरेंद्र कुमार नरेश कुमार बब्लू कुमार रनवीर यादव शान सिंह यादव सुशील कुमार बब्बन दीक्षित आदि ने जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय से रजबहों और माइनरों की सफाई मानक अनुरूप करवाने की मांग की है।