सर मदन लाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन में आयोजित हुआ “विश्व हाइपरटेंशन दिवस”
*आयोजित हुए भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताएं
फोटो :- विश्व हाइपरटेंशन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राएं
इटावा, 17मई। एसएमजीआई इटावा में “वर्ल्ड हापरटेन्शन डे” का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा ने किया, जिन्होंने छात्र छात्राओं को अपने संबोधन में वर्ल्ड हापरटेन्शन डे को मनाने के बारे में इस समस्या पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि,आज कल की जीवनशैली में किसी को भी हापरटेन्शन की समस्या होना आम बात ही है। हमे अपनी दैनिक दिनचर्या बदलाव कर ठीक से समय प्रबंधन करके इस समस्या से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए।
नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल सुनयना अग्रवाल ने भी छात्रों को हाइपरटेन्शन की समस्या और इसके समाधान के बारे में जागरुक किया।
कार्यक्रम में विभिन्न छात्र छात्राओं द्वारा भाषण एवम पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता की गई।
बीफार्मा तथा डी फार्मा के छात्र छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने हाइपरटेन्शन की समस्या और समाधान की जानकारी साझा की। सभी को इससे बचाव के सुझाव भी दिये। हाइपरटेन्शन की समस्या वर्तमान समय की एक बेहद आम समस्या है, उक्त बात को पोस्टर प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बेहद ही सुन्दर तरीके से दर्शाया ,जिसमें उन्होंने सभी को हाइपरटेन्शन से बचने
के लिये सुंदर संदेश दिया।
पोस्टर प्रतियोगिता में बीफार्मा प्रथम वर्ष की देवांगी यादव ने प्रथम स्थान, बीफार्मा तृतीय वर्ष की ज्योति ने द्वितीय तथा डीफार्मा प्रथम वर्ष के अंकित शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में बीफार्मा द्वितीय वर्ष की कीर्ति यादव ने प्रथम स्थान, डीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्र राघवेन्द्र ने द्वितीय तथा बीफार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्र अभिनय तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टिट्यूशन इटावा के चेयरमैन डा विवेक यादव ने संस्थान के सभी छात्र छात्राओं को उक्त महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बधाई दी। समस्त शैक्षणिक स्टॉफ एवम अन्य कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
_____