भागवत कथा में ‘ शालिग्राम-विवाह’ को लेकर निकाली गई बारात
*तुलसी के मातृ पक्ष में दिया भरपूर दान दहेज
Madhav SandeshAugust 11, 2023
फोटो:- तुलसी विवाह को लेकर नगर में निकलती हुई भगवान शालिग्राम की बारात
जसवंतनगर(इटावा)। नुनहैया, लोहामंडी के शिव मंदिर में चल रही मदभागवत कथा के पांचवे दिन शालिग्राम और तुलसी के विवाह के प्रसंग के मौके पर नगर में भव्य और जोरदार भगवान शालिग्राम की बारात निकाली गई।
समाजवादी पार्टी कार्यालय वाली गली से आरंभ हुई बारात में बैंड बाजों की धुन के साथ श्रद्धालुजन जमकर नृत्य और राधे राधे कृष्ण के नारे गुंजायमान कर रहे थे। शालिग्राम महाराज स्थानीय मह लई टोला निवासी पप्पू गुप्ता पुत्र घनश्याम गुप्ता के थे, जो अपने सिर पर दूल्हा बने शालिग्राम को विराजित कर बारात में आगे आगे चल रहे थे।
बारात कटरा बुलाकीदास मोहल्ला होते हुए बड़ा चौराहा, सदर बाजार ,छोटा चौराहा, पंसारी बाजार लोहामंडी होते हुए नुन्हैया शिव मंदिर भागवत कथा स्थल पर पहुंची, जहां शालिग्राम का विवाह तुलसी माता के साथ भागवताचार्य स्वामी महेशाचार्य जी महाराज ने हर्षोल्लास के साथ कराया।
तुलसी महारानी रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता उर्फ बबलू और उनकी पत्नी मेघा गुप्ता की थी, जिन्होंने विवाह की सारी रस्में पूरे उत्साह और भरपूर दान दहेज देकर पूरी की। बताते हैं कि तुलसी माता के इस मातृ पक्ष द्वारा दहेज में जमकर वस्त्र और आभूषण भी प्रदान किए गए।
इस मौके पर कथा की आयोजक महिलाओं ने माता तुलसी के कन्यादान की रस्में पुरी की। कथा आयोजन स्थल पर शालिग्राम और तुलसी विवाह देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ थामे नहीं थम रही थी। संजीव पाठक विनोद गुप्ता आशीष चौरसिया ,शुभ गुप्ता,गोपाल गुप्ता आदि का बढ़-चढ़कर सहयोग था।
__
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 11, 2023