सर मदन लाल इंस्टीट्यूट की “निहारिका” ने फार्मेसी में किया जिला टॉप
Madhav SandeshAugust 11, 2023
फोटो:- सर मदनलाल इंस्टीट्यूशन के फार्मेसी आठवें सेमेस्टर के टॉपर्स
_______
इटावा,11अगस्त। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, इटावा में अध्ययनरत् बी फार्मा के आठवें सेमेस्टर के छात्रों ने विगत् वर्षों की भांति इस बार भी अपने परिणामो से अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
एसएमजीआई के फार्मेसी विभाग की होनहार छात्रा निहारिका भदौरिया ने 86.15 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
परीक्षा परिणामों की जानकारी देते हुए एसएमजीआई के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा ने बताया कि इस बार भी संस्थान का ऐकेटीयू लखनऊ का बी. फार्मा के 8 वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। छात्रा निहारिका भदौरिया ने 86.15 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है । पवन श्रीवास्तव ने 84.30 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान, अनिकेत कुमार ने 84.15 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा और प्रिया शाक्य ने 83.84 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा तथा काजोल कुमारी ने 83.69 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां, हर्ष वर्मा एवं वैभव शुक्ला ने 83.53 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां, अनिकेत यादव ने 83.38 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, काजल शाक्य ने 82.30 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां, नितांषु मिश्रा एवं संस्कार तिवारी ने 82.15 प्रतिशत अंकों के साथ नवां एवं अनु यादव ने 81.15 प्रतिशत अंकों के साथ दसवे स्थान पर रहे।
संस्थान के इस शानदार परिणाम के लिए सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा.विवेक यादव ने संस्था के डायरेक्टर डा उमा शंकर शर्मा सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshAugust 11, 2023