हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की 42 बीघा जमीन दबंगों के कब्जे में

       *समाधान दिवस में मुक्त कराने की मांग की गई

______
   जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की एक गांव में स्थित 42 बीघा कृषि भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।
   इस जमीन को गांव के दबगों से मुक्त कराने की मांग कॉलेज  प्रबंधक राहुल गुप्ता ने तहसील समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर की है।
   प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि निजामपुरा गांव में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज की खसरा संख्या 003 06 गाटा संख्या 68/1.069,72,224,362,364,373,379, 406 पर करीब 42 बीघा जमीन है। जो गांव के दबंगों के कब्जे में है और वह खाली नहीं कर रहे हैं । उस पर  निजी तौर पर खेती करके हजारों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
     दूसरी तरफ जानकारी मिली है कि इस जमीन पर कॉलेज के पूर्व के प्रबंध तंत्रों ने ले देकर कब्जा करा दिया था। इसी तरह कैस्थ गांव के पास स्थित कॉलेज की जमीन को भी अगोतरा पर उठाकर प्रबंधक का एक परिवारी वसूली हर वर्ष करता था और कॉलेज के प्रबंधकीय  खाते में मामूली राशि जमा करता था।
       हाल ही में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंध तंत्र में परिवर्तन हुआ है। नए प्रबंधक को कॉलेज की जमीनों के दुरुपयोग की जानकारी मिली है। इसी के मद्देनजर उन्होंने जमालपुर गांव की 42 बीघा जमीन को मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है।
___

Related Articles

Back to top button