बकेवर, इटावा। थाना के एक हिस्ट्रीशीटर व टॉपटेन की सूची में शामिल अपराधी की निगरानी को गई पुलिस को देख कर हिस्ट्रीशीटर छत से कूदकर भागा। छत से कूदने से हिस्ट्रीशीटर के दोनों पैर टूट गए। हिस्ट्रीशीटर के पैर टूटे देख निगरानी को गई पुलिस उल्टे पांव वापस लौटी। घायल हिस्ट्रीशीटर को उसके घरवाले इलाज के लिए किसी अस्पताल में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।

    थाना पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी रही है। बताते हैं। थाना क्षेत्र तीन नम्बर हल्का क्षेत्र के ग्राम खितौरा का रहने वाला लालू यादव बकेवर थाना का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ साथ थाना की टॉपटेन अपराधी की सूची में भी है।

    हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के तहत सोमवार की रात करीब एक बजे बकेवर थाना पुलिस क्षेत्र के ग्राम खितौरा के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर व थाना के अपराधियों की टॉपटेन सूची में शामिल लालू यादव के बारे में पता निगरानी करने गई थी। खितौरा गांव में पहुँचकर लालू के घर पहुँची। पुलिस लालू के घर वालों से लालू के बारे में पता कर रही थी। लालू के पिता ने पुलिस को घर पर नही होने की बात बताई गई इसी दौरान घर के अंदर लेटा हिस्ट्रीशीटर लालू यादव पुलिस के आने की जानकारी हुई तो लालू भागने के लिए घर के पीछे की तरफ छत से कूद गया। छत से कूदने से उसके दोनों पैर टूट गए वह वहीं गिर गया। आबाज सुनकर पुलिस व लालू के घर वाले घर के पीछे की तरफ पहुँचे तो उन्हें लालू जमीन पर पड़ा दर्द से कराहता मिला। जब पुलिस को उसके भागने के लिए छत से कूदने से पैर टूट जाने की जानकारी हुई तो निगरानी के लिए गयी उल्टे पांव वापस लौट आयी।

Related Articles

Back to top button